Godara Family Death: गुजरात के गोधरा में दर्दनाक हादसा हुआ। बामरौली इलाके में वृंदावन नगर-2 सोसायटी के एक मकान में लगी आग के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वाले चारों लोग नामी ज्वेलर कमलभाई दोशी के परिवार के मेंबर थे।
पड़ोसियों ने तोड़े कांच
सुबह उनके मकान में अचानक आग लगी। बताया जा रहा है कि मकान की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद होने के कारण धुआं बाहर नहीं निकल सका। जब आसपास के लोगों को धुएं की गंध महसूस की, तो उन्होंने तुरंत खिड़कियों के कांच तोड़कर अंदर झांका और आग की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

Godara Family Death: बेटे की आज थी सगाई
बता दे कि, परिवार के बड़े बेटे की आज सगाई होनी थी। रात को पूरी तैयारियां कर ली गईं। सुबह उन्हें वापी निकलना था, लेकिन आग लगने से उठे जहरीले धुएं ने उनकी जान ले ली। मृतकों में कमलभाई दाेशी, उनकी पत्नी देवलबेन, बड़ा बेटा देव (24) और छोटा बेटा राज (22) शामिल हैं।

दम घुटने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, देर रात ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में किसी कारण से आग लगी । घर चारों तरफ से कांच से बंद था, ऐसे में जहरीला धुआं घर से बाहर नहीं निकल पाया। और परिवार वालों की दम घुटने से मौत हो गई।
Read MOre: शादी के 7 दिन बाद पत्नी ने करवाई पति की हत्या, प्रेमी ने सिर पर पर मारी गोली
मकान से निकले 4 शव
Godara Family Death: सूचना मिलते ही गोधरा फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। और चारों सदस्यों के शव बाहर निकाले। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई।
