Goa nightclub fire luthra brothers arrest: गोवा के सबसे चर्चित अग्निकांड मामले में आखिरकार बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, 25 लोगों की मौत के बाद देश छोड़कर भागे नाइट क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अब भारत लौट आए हैं। थाईलैंड से डिपोर्ट किए गए दोनों भाइयों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जब दोनों इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, तो चेहरे पर मास्क और चारों ओर सुरक्षा घेरे में दिखाई दिए।
Read More:-ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमला: हैदराबाद का साजिद निकला हमलावर, 27 साल पहले छोड़ा था भारत
दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, अब गोवा ले जाने की तैयारी
दिल्ली पहुंचते ही गोवा पुलिस की टीम ने दोनों भाइयों को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया इसके बाद उनकी मेडिकल जांच दिल्ली में कराई गई, जिसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।ट्रांजिट रिमांड मिलते ही गोवा पुलिस दोनों को अपने साथ गोवा ले जाएगी जहां अग्निकांड से जुड़े सभी मामलों में आगे की पूछताछ होगी।
goa nightclub fire luthra brothers arrest: ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड: क्या हुआ था 6 दिसंबर को
25 लोगों की मौत, कई परिवार उजड़ गए 6 दिसंबर को गोवा के नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में भीषण आग लग गई थी. क्लब में उस वक्त भारी भीड़ मौजूद थी आग इतनी तेजी से फैली कि 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए सौरभ और गौरव लूथरा इस क्लब के मालिक हैं और शुरुआत से ही जांच के घेरे में थे।
आग बुझ रही थी, टिकट बुक हो चुके थे
जांच एजेंसियों की पड़ताल में सामने आया है कि जब फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने और लोगों को बाहर निकालने में जुटी थीं उसी दौरान लूथरा ब्रदर्स ने देश छोड़ने की तैयारी कर ली थी।
