global summit: अंबानी-अडाणी के साथ विदेश के जुटेंगे 20 हजार मेहमान

global summit: 24-25 फरवरी को निवशकों का कुंभ
इंवेस्टर्स ग्लोबल समिट में विदेशी भी आएंगे। 25 देशों के करीब एक हजार प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि एमपी में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर में यूके-जर्मनी की 6 दिन की यात्रा कर चुके हैं। वहीं, अभी जापान की यात्रा पर हैं।
USA Plane Crash: वाशिंगटन में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 19 की मौत
ये उद्योगपति होंगे शामिल
जीआईएस में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा, उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंदजी महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक शामिल हैं।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
राजधानी को संवारने के लिए पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की निगरानी में नगर निगम सौंदर्यीकरण, सड़कों की रिपेयरिंग कराएगा। पीडब्ल्यूडी ने भी 26 सड़कों की लिस्ट बनाई है, जिन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ट्रैफिक और सिक्योरिटी मैनेजमेंट पुलिस कमिश्नर संभालेंगे।

