
60 देशों के 133 विदेशी प्रतिभागी होंगे शामिल
Bhopal Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का शुभारंभ करेंगे। इस समिट में दुनिया भर से 60 देशों के 133 विदेशी निवेशक और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे राजभवन से समिट स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां वे मानव संग्रहालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 राजदूत भी होंगे शामिल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 राजदूत, 8 उच्चायुक्त, 7 कौंसल जनरल, 11 चार्ज-दे-अफेयर्स और अन्य वरिष्ठ राजनयिक भाग लेंगे। समिट में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना, पेरू, मोरक्को, जिम्बाब्वे, नेपाल और कई अन्य देश शामिल हैं।
कई सत्रों में समिट में होगी चर्चा
बतादें की समिट में कुल 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन और 10 सत्र आयोजित किए जाएंगे। विभागीय सम्मेलन में आईटी और प्रौद्योगिकी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, खनन, एमएसएमई और स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी मध्यप्रदेश पर चर्चा की जाएगी।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
इन देशों से होगी विशेष चर्चा
कंट्री सेशन में…
वैश्विक दक्षिण,
जर्मनी,
जापान,
कनाडा,
अफ्रीका
और लैटिन अमेरिका
की विशेष चर्चा होगी। साथ ही सत्रों में फार्मा और मेडिकल डिवाइस, कौशल विकास, वस्त्र और परिधान, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, लॉजिस्टिक्स, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, वन, एमएसएमई और सहकारिता के विषयों पर विचार किया जाएगा।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
समिट का उद्देश्य प्रदेश में निवेश आए
Bhopal Global Investors Summit: इस समिट का उद्देश्य…
राज्य में निवेश को बढ़ावा देना
और मध्य प्रदेश को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में स्थापित करना है।