24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होने जा रहा है। इसको लेकर राजधानी में जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए अब तक 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दे दी है। कई देशों के उद्योगपति भी इसमें शामिल होंगे। टूरिज्म, एनर्जी, माइनिंग, आईटी, एमएसएमई-स्टार्टअप और अर्बन के केंद्रीय मंत्री व केंद्रीय सचिव भी मौजूद रहेंगे।
Read More: laptops to students: MP के स्टूडेंट्स को सीएम मोहन यादव की सौगात
Global Investors Summit Bhopal:- इसे लेकर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन लगेगी। इसमें टेक्सटाइल से जुड़ी सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एंड फैशन एक्सपो व ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के साथ कला-संस्कृति से जुड़ी विलेज थीम (एमपी लेगेसी पवेलियन) होगी। एक्सपो में मप्र बॉन्ड के कपड़ों के साथ ऑटो की नई गाड़ियों और बाइक की प्रदर्शनी होगी।
कार्बन फ्री होगा पूरा आयोजन
इतना ही नहीं, दो दिन तक राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का पूरा आयोजन कार्बन फ्री रहेगा। सोलर से बिजली की सप्लाई होगी
इंवेस्टर्स के वेलकम के लिए एयरपोर्ट पर भी बड़ी तैयारी हो रही है। करीब 25 जेट विमानों की पार्किंग वहां की जाएगी। हर बड़े उद्योगपति के साथ वॉलेंटियर के तौर पर एक सीनियर अफसर को तैनात किया जा रहा है। बताया गया है कि समिट में तकरीबन 20 हजार छोटे-बड़े निवेश पहुंचने का अनुमान है।
समिट में कौन कौन आने वाला है?
ग्लोबल इंवेस्टर समिट में…
मुकेश अंबानी,
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी,
टाटा के एन चंद्रशेखरन
और नोएल टाटा,
विप्रो लिमिटेड के अजीम प्रेमजी,
महिंद्रा के आनंद महिंद्रा,
भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल,
ITC के संजीव पुरी,
बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज,
डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी
इस समिट में शामिल होंगे। समिट के लिए अब तक लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मेहमानों को खास अनुभव देने के लिए भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे भी होंगे। साथ में एक टेंट सिटी भी डेवलप करने का प्लान है।
कौन – कौनसे देश करेंगे MP में Investment?
कई देशों से मप्र में निवेश की उम्मीद है इनमें कनाडा, जिम्बाब्वे, जर्मनी, मलेशिया, जापान, यूके, मोरोक्को, सेशल्स सहित 30 देशों के प्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बनेंगे।
साथ ही,,,
टोगो,
स्लोवेनिया,
पोलैंड,
पलाउ,
रोमानिया,
बुल्गारिया,
म्यांमार,
श्रीलंका
सहित कई देशों के Diplomat भी भोपाल आएंगे।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए शहर को संवारने में नगर निगम और
पीडब्ल्यूडी मिलकर 12 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
सबसे ज्यादा खर्च लाईटिंग और सड़कों को सुधारने पर हो रहा है.
शहर की सभी सरकारी और हैरिटेज इमारतों पर लाइटिंग होगी.
एयरपोर्ट से लेकर लालघाटी,
वीआईपी रोड,
पॉलीटेक्निक चौराहा,
राजभवन
और मंत्रालय
के आसपास की सभी सड़कों को संवारा जाएगा. “
करीब 3 करोड़ की लागत से दीवारों पर चित्रकारी की जा रही है।
जबकि शहर में होने वाली लाइटिंग पर करीब पौने 4 करोड़ रुपए खर्च हुए है.
लगभग 92 लाख की लागत से सड़कों के लैम्प पोस्ट, चौराहों सहित कॉर्नर और पार्कों के बाहर लाइटिंग की जा रही है।
विदेशी मेहमानों को मिलेगा देशी खाना
Global Investors Summit Bhopal:- समिट में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के फूड से लुभाया जाएगा. इसके लिए एमपी टूरिज्म ने खाने का मेन्यू तैयार कराया है.
देश-विदेश के मेहमानों को मालवा के दाल पानिये, मटर मोगरी की सब्जी परोसी जाएगी. वहीं बुंदेखंड के बरा और चंबल के बफोरी भी मेन्यु में शामिल किए गए है।
देसी खाने के अलावा कॉन्टिनेंटल, चाइनीज फूड समेत 50 डिस भी शामिल की गई है। और इनके हिसाब से अलग-अलग फूड जोन बनाए जाएंगे.
मेन कोर्स की बात करे तो 15 से ज्यादा तरह की डिशेज़ शामिल होंगी, इसके अलावा 5 तरह के सलाद, 3 डेजर्ट, 2 सूप, 5 तरह की रोटियां और स्नैक्स भी परोसे जाएंगे। ये डिशेस स्थानीय स्वाद के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के लिए भी आकर्षक होंगी, ताकि सभी का दिल जीता जा सके।
“मेन्यू में विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वाद का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
यहां आने वाले सभी मेहमान सभी डिसेस का स्वाद लेकर जाएं..
कई डिसेज के लिए मुंबई और पुणे से स्पेशल मसालों को बुलाया जा रहा है.
