Glenn Maxwell Big Mistake: CSK के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने की ऐसी हरकत, BCCI ने दी बड़ी सजा..बीते दिन 8 अप्रैल को IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। प्रियांश के शानदार शतक के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार मिली और पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रनों से हराया। ऐसे मे मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया। बताया जा रहा है, कि उन्होंने मैच के दौरान गाली – गलौच और तोड़ फोड़ की जिसके चलते उनकी 25 फीसदी मैच फीस काट ली गई है।
ग्लेन को मिली बड़ी सजा..
मैक्सवेल के आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करने की वजह से आईपीएल की तरफ से जारी माडिया रिलीज के अनुसार, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन बीते दिन मैच में उन्हें नियमों का उल्लघन करते पाया गया, जिसकी वजह से मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया।

आईपीएल मीडिया रिलीज में बताया गया कि –
“ग्लेन मैक्सवेल ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है”
बीसीसीआई की आचार संहिता का आर्टिकल 2.2 खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा होता है।
नियम के अनुसार-
“आर्टिकल 2.2 में सामान्य क्रिकेट एक्शन के अलावा कोई भी हरकत जैसे विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी ऐसी हरकत जो जानबूझकर, लापरवाही से विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, खिड़कियां और बाकी चीजों को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है। यह अपराध अक्सर तब होता है, जब कोई खिलाड़ी निराशा में अपने बल्ले को जोर से घुमाता है और विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाता है”
पंजाब ने 18 रन से CSK को दी मात..
8 अप्रैल को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर 220 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में सीएसके की टीम ने 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस मैच में पंजाब को प्रियांश ने आतिशी आगाज दिया और मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर IPL के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
View this post on Instagram
पंजाब की 3 मैचों में यह तीसरी जीत, जबकि चेन्नई की 5 मैचों में चौथी हार है।

