महिला SI प्रेमी आरक्षक के साथ पकड़ी गई: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पांच साल से चली आ रही प्रेम कहानी का शादी से 15 दिन पहले दुखद अंत हो गया. अपनी एसआई प्रेमिका को किसी आरक्षक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद युवा वकील मृत्युंजय चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महिला SI प्रेमी आरक्षक के साथ पकड़ी गई: युवक किराए के मकान में रहता था
मृत्युंजय गोले का मंदिर थाना क्षेत्र की आदर्शपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे. मृत्युंजय की मौत के बाद उनके परिजनों ने महिला एसआई पर धोखा देने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला SI प्रेमी आरक्षक के साथ पकड़ी गई: सोशल मीडिया पर मरने से पहले शेयर की तस्वीर
आदर्शपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हाईकोर्ट के युवा वकील मृत्यंजय सिंह ने अपने किराए घर में सोमवार को खुदकुशी कर ली. इतना बड़ा कदम उठाने से पहले मृत्युंजय ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो के साथ कैप्शन भी दिया था जिसमें लिखा था कि, “प्रेम से मुक्ति नहीं मृत्यु है..”
READ MORE :MP Weather Toady: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी
5 साल से एसआई के साथ रिलेशनशिप में था मृत्युंजय
5 साल से उसका रीमा (बदला नाम) नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग था और वह दोनों आने वाली 30 दिसंबर को शादी भी करने वाले थे.
Read More-Tale Wali Mata Ka Mandir: एक ऐसा मंदिर जहां दुश्मनों के लिए लोग लगाते हैं ताले!
मां को कॉल कर बताई थी बात
परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका महिला SI से विवाद के बाद मृत्युंजय ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान मृत्युंजय ने मां को कॉल कर पूरी बात बताई थी. परिजनों का कहना है कि इस समय मृत्युंजय बहुत परेशान था, वह लगातार रो रहा था. मां शिवकुमारी ने बेटे को भरोसा दिलाया था की सब कुछ ठीक हो जाएगा.
पुलिस मामले की जांच कर रही
ग्वालियर की गोला का मंदिर थाना पुलिस से आए जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र भदौरिया का कहना है, “थाने में फोन से सूचना मिली थी कि युवक ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के साथ ही जांच शुरू कर दी. इसके अलावा एफएसएल की टीम भी आई हैवहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.”
