
crime news: अश्लील मैसेज के आरोप में छात्राओं ने शिक्षक को चपल्लो से जमकर पीटा, वीडीओ वायरल
Reporter-स्वनेश कुमार
crime news: हमीरपुर जनपद के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा अश्लील मैजेज भेजने के आरोप में दो छात्राओं ने शिक्षक को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। छात्रा के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।शिक्षक की जबरदस्त पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है,पुलिस शिक्षक कोपकड़कर थाने लेकर पहुची है और दोनों पक्षों के साक्ष्य के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी गई।
मामला जरिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के राजकीय हाईस्कूल का है जहां पर जनपद कोसांबी निवासी मुकेश चौरसिया नाम का शिक्षक तैनात है आरोप है कि उक्त अध्यापक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा को अश्लील संदेश भेजकर छेडख़ानी करता था। इसकी जानकारी छात्रा ने स्वजन को दे दी। बृहस्पतिवार के दिन 11 बजे के करीब स्वजन आठ से दस ग्रामीणों को साथ लेकर स्कूल पहुंचे, मौके पर दोनो छात्राओं को बुला लिया और फिर स्वजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई सुरु कर दी सूचना के मौके पर उपनिक्षक रमाकान्त शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले आये उधर दूसरा पक्ष भी थाने पहुँच गया है पुलिस मोबाइल के मैसेज और वारयल वीडीओ के आधार पर मामले की जांचपड़ताल में जुटी है !