Contents
जांजगीर में लव-अफेयर में लगाई फांसी
LIVE suicide: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती ने लव अफेयर में जान दे दी। मरने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। कमरे के अंदर युवती ने फंखे पर फांसी लगाई है।
LIVE suicide: युवती ने लाइव आकर किया सुसाइड
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है।युवती का नाम अंकुर नाथ है। जिस वक्त युवती फांसी लगा रही थी, उसे 21 लोगों ने लाइव देखा है। इंस्टा पर फ्रेंड्स उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए कमेंट्स भी कर रहे थे। युवती अक्सर मोबाइल में बिजी रहती थी।
LIVE suicide: वीडियो देखकर फौरन पहुंचे लोग
लाइव वीडियो को देखकर आसपास के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग फौरन युवती के घर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती फंदे से झूल चुकी थी। ग्रामीणों को लगा कि युवती बेहोश है। उसे तत्काल नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
LIVE suicide: बहन के साथ रहती थी युवती
लोगों के मुताबिक युवती के माता-पिता हैदराबाद में रोजी मजदूरी करते हैं। अंकुर अपनी एक बहन के साथ यहां रहती थी। घटना की सूचना मिलते ही उसके माता-पिता हैदराबाद से लौट आए हैं। सुसाइड का लाइव वीडियो देखने वालों ने ही माता-पिता को कॉल कर सूचना दी थी।
LIVE suicide: मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया, जिसमें प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवती के शव को अस्पताल से मर्चुरी भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।