मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन एक युवती को पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और शोक व्यक्त किया।
कमलनाथ का शोक संदेश: बेटियां हर जगह असुरक्षित
कमलनाथ ने लिखा, “खंडवा में 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन पेट्रोल डालकर जलाई गई छेड़छाड़ पीड़िता ने इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मैं इस बेटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
उन्होंने आगे कहा, “खंडवा की इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। बेटियां हर जगह असुरक्षित हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।”
कमलनाथ के इस बयान से एक बार फिर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं, खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के संदर्भ में।
शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’: असैसिन की भूमिका में आएंगे नजर
