Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजू रोते हुए ऋतुराज को फोन करेगी। उससे मदद मांगेगी लेकिन वो कहेगा उसे काम है और मना कर देगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
तेजू देगी लक्ष्मी को मोहित के मौत की खबर
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि मुख्ता को जैसे पता चलेगा कि मोहित की एक और पत्नी है वो बेहोश हो जाएंगी फिर तेजू उससे फोन लेकर लक्ष्मी से बात करेगी और कहेगी कि मैं मोहित चव्हाण की बेटी बोल रही हूं। बाबा नहीं रहे। इसपर लक्ष्मी हैरान होगी और पूछेगी कि कौन नहीं रहे। तेजस्विनी दोबारा कहेगी कि मेरे बाबा मोहित चव्हाण नहीं रहे। तेजू की बातें सुनकर लक्ष्मी टूट जाएगी।
तेजस्विनी मांगेगी ऋतुराज से मदद
तेजस्विनी रोते हुए ऋतुराज को फोन करेगी।

लेकिन ऋतुराज बाथरूम में होगा और नील उसके कमरे में मौजूद होगा।
ऐसे में नील ऋतुराज से पूछकर फोन उठा लेगा। तेजस्विनी जैसे ही हेलो बोलेगी, नील उसकी आवाज पहचान लेगा।
लेकिन दोनों बात कर पाएंगे, इससे पहले ही वहां पर ऋतुराज आ जाएगा।
फिर वो कहेगी कि ऋतु क्या तुम आ सकते हो यहां मुझे तुम्हारी जरुरत है, तब ऋतुराज कहेगा उसे काम है वो नही आ पाएगा।
जिस पर तेजू रुठकर कहेगी तुम कर लो अपना जरुरी काम और फोन कट कर देगी।
मुख्ता और तेजस्विनी के जीना हराम करने की कहेंगी बात
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि लक्ष्मी से एक पड़ोस की औरत कहेगी कि मोहित के परिवार को ओंकार अपने साथ नागपुर ले आएगा तो ,
फिर लक्ष्मी कहेगी कि अगर वो लोग यहां आए तो वो मुख्ता और उसके परिवार का जीना मुश्किल कर देगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
मोहित को देख घबरा जाती है तेजू
पिछले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी कमरे में जाती है,
पहले उसे लगता है कि मोहित सो रहा है। मोहित को उठाने की कोशिश करती है,
लेकिन वो नहीं उठता। ऐसे में तेजस्विनी तुरंत मुख्ता को बुलाती है, और मोहित की हालत देख रोने लगती है।
मोहित के मौत से मुख्ता और तेजू को लगा झटका
तेजस्विनी कॉल करके डॉक्टर को बुलाती हैं, जो उन्हें बताता है कि मोहित का निधन हो चुका है।

इस बात पर तेजस्विनी यकीन नहीं कर पाती और अपने पिता के सीने से लगकर रोने लगती हैं।
दूसरी ओर मुख्ता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
लक्ष्मी और मुख्ता के सामने आया दूसरी शादी का सच
मोहित के निधन के बाद उसके पड़ोसी मुख्ता से मोहित के परिवार को उसके निधन की जानकारी देने के लिए कहते हैं।
ऐसे में मुख्ता अपने ससुराल में फोन करती है और उनका फोन लक्ष्मी उठाती हैं।
वहीं लक्ष्मी मुख्ता से पूछती हैं कि वो कौन बोल रही है, जिसपर वो बताती कि वो मोहित चव्हाण की पत्नी है।
इसपर लक्ष्मी भड़क जाती है और कहती हैं कि तू पागल हो गई है क्या, मैं मोहित चव्हाण की पत्नी बोल रही हूं।

लक्ष्मी और मुख्ता के सामने मोहित की दूसरी शादी का सच सामने आ जाता हैं,
और वो इस बात से हैरान होंकर बिना मौत की खबर दिए बेहोश हो जाती है कि मोहित का दूसरा परिवार भी है।
Watch Now- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री बोले राम भगवान के 5 बाप
