Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में मोहित को हार्ट अटैक आएगा। वो नील को कॉल करके तेजस्विनी से शादी करने की बात कहेगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं।
ऋतुराज को लेकर असमंजस में पड़ेगी तेजस्विनी
तेजस्विनी से उसकी बेस्ट फ्रेंड ऋतुराज के बारे में पूछेगी। वो तेजस्विनी से सवाल करेगी कि ऋतुराज तुझसे शादी तो करेगा ना? क्योंकि ये ऋतुराज जैसे लड़के बहुत फेंक होते हैं। ऐसे में तेजस्विनी सोच में पड़ जाएगी, उसे याद आएगा कि कैसे ऋतुराज ने उसकी बात सुने बिना ही फोन काट दिया था। फिर भी वो अपनी दोस्त से कहेंगी वो कि वो ऐसा लड़का नहीं है।
मोहित को आएगा हार्ट अटैक
आगे दिखाया जाएगा कि मोहित अपने कमरे में मौजूद होगा, लेकिन तभी उसे सीने में दर्द उठेगा और वो दर्द में तड़पने लगेगा। वो बार-बार सोचेगा कि मुझे अभी जीना होगा, क्योंकि मेरे बगैर बच्चों का क्या होगा। मेरे बिना उनका जिंदगी में कोई भी नहीं है, मुख्ता अकेले ये सब नहीं झेल पाएगी। मोहित को अदिति का भी ख्याल आएगा।

वहीं दूसरी ओर मुख्ता और तेजस्विनी संगीत की प्रैक्टिस कर रहे होंगे।
मुख्ता तेजस्विनी से अपने पिता के पसंद का गाना गाने के लिए कहेगी।
ऐसे में तेजस्विनी भी अपने पिता के प्यार में ‘बाबुल और बेटी का रिश्ता है प्यारा’ गाएगी।
वो बार-बार मोहित के कमरे की ओर देखेगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
मुक्ता को सच नही बता सका मोहित
एपिसोड में आगे मोहित मुक्ता को अपने पहली शादी या यूं कहूं कि अदिति और लक्ष्मी का सच बताने की कोशिश करता है।
लेकिन सच बताने से पहले मोहित मुक्ता से कहता है कि अगर मैंने कुछ तुमसे कुछ छुपा रहा होगा तो,
मुक्ता मोहित पर अपना विश्वास दिखाते हुए कहती हैं कि अगर छुपाया भी होगा तो वो हमारे भले के लिए ही होगा।
यह सुन मोहित जैसे ही मुक्ता को सच बताने वाला होता है, तभी तेजस्विनी बीच में आ जाती हैं।
मोहित तेजू से मांगता है वादा
तेजस्विनी अपने पिता से कहती है कि अगर उन्हे कुछ हुआ तो वो जीते जी मर जाएगी।
दोनों बाप-बेटी के बीच का इमोशन देख मुक्ता भी इमोशनल हो जाती हैं।
फिर मोहित तेजस्वी से कहता है कि वो उसे एक अच्छा सिंगर बनता हुआ देखना चाहता है।
इस दौरान मोहित अपनी ही बेटी से वादा मांगता है, कि वो उसकी इच्छा जरूर पूरी करेगी।
बिना कोई शक या सवाल-जवाब किए। इस पर तेजू कहेगी कि जरुर पूरा करेंगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: नील के घरवालो ने किया रिश्ता पक्का..
मेडिकल कैंप से लौटकर नील आता है, तो उसे पता चलेगा कि घरवालों ने उसका रिश्ता पक्का कर दिया है।
सभी घरवाले काफी खुश होते हैं लेकिन नील के चेहरा का रंग उड़ जाता है।

Watch Now- CANADA AIRLINES,टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश
