
GHKKPM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ओंकार अपने साथ तेजस्विनी और बाकी परिवार को नागपुर ले जाने का फैसला करेगा। वहीं नील को मोहित के निधन के बारे में पता चलेगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
मुख्ता को कोसेगा मोहित का परिवार
‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। मोहित का परिवार मुख्ता को कोसेगा कि जरूर इसी ने मोहित को भड़काया होगा। मोहित का भाई उससे पूछेगा कि तुम लोग इतने सालों से रह रहे हो, लेकिन तुम्हें एक भी बार पता नहीं पता चला कि उनका दूसरा परिवार है।
तेजस्विनी अपने आजूबा और काका-काकी के सामने मां का सहारा बनेगी। तेजस्विनी बताएगी कि बाबा ने हमें कभी भी आप लोगों के बारे में नहीं बताया। साथ ही उनसे जब भी आजू बा और आजी से मिलने के लिए कहते थे तो वो बहाना कर देते थे।
वेदांत को देख पिघलेगा ओंकार का दिल
मुख्ता पर लग रहे आरोपों को वेदांत बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और बीच में ही पूछ बैठेगा कि ये लोग कौन हैं। वहीं जब ओंकार को पता चलेगा कि ये मोहित का बेटा है तो इकलौते पोते की चाह में वो उसे गले लगा लेगा।
पिता का अंतिम संस्कार करने से मना करेगा वेदांत
जैसे ही मोहित के शव को अंतिम संस्कार के लिए उठाया जाएगा, वेदांत उसके गले लगकर रोने लगेगा। अंतिम संस्कार के लिए वेदांत को बुलाया जाएगा, लेकिन वो मोहित को मुखाग्नि देने से साफ इंकार कर देगा और कहेगा कि इससे बाबा को तकलीफ होगी। वहीं मोहित का भाई वेदांत पर भड़केगा, साथ ही कहेगा कि पता नहीं कैसे संस्कार दिये हैं।
ओंकार से मुख्ता मांगेगी मदद
मुख्ता को लेकर अंतिम संस्कार में आए लोग कहेंगे कि इन्हें ये घर खाली करना पड़ेगा, क्योंकि मोहित दादा और मुख्ता की शादी वैध नहीं है। इसपर मुख्ता ओंकार से मदद मांगेगी और कहेगी कि आप हमारी थोड़ी सी मदद कर दीजिए। तेजस्विनी अपने आजूबा से कहेगी कि मेरी पढ़ाई बस खत्म ही होने वाली है। कुछ वक्त बाद मैं एक नौकरी ढूंढकर अपने आई-बाबा का ख्याल रख लूंगी। इसपर ओंकार भड़क जाता है और कहता है कि शादी की उम्र में नौकरी करेगी। तू मेरे बेटे की बेटी है और अब हमारी जिम्मेदारी है। अदिति तुझसे बड़ी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम तुम्हारी शादी नहीं करेंगे।
नील को मिलेगी मोहित की मौत की खबर
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
नील का फोन मोहित के फोन पर आएगा, जिसे तेजस्विनी उठाएगी।
नील तेजस्विनी से मोहित की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पूछेगा,
जिसपर तेजस्विनी उसे बताएगी कि उसके बाबा अब इस दुनिया में नहीं रहे।
ये बात सुनकर नील के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
तेजू देगी लक्ष्मी को मोहित के मौत की खबर
‘गुम है किसी के प्यार में’ में पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि-
मुख्ता को जैसे पता चलता है, कि मोहित की एक और पत्नी है वो बेहोश हो जाती है।
फिर तेजू उससे फोन लेकर लक्ष्मी से बात करती है और कहती है कि मैं मोहित चव्हाण की बेटी बोल रही हूं।
बाबा नहीं रहे। इसपर लक्ष्मी हैरान होगी और पूछती है कि कौन नहीं रहे।
तेजस्विनी दोबारा बताती है कि मेरे बाबा मोहित चव्हाण नहीं रहे।
तेजू की बातें सुनकर लक्ष्मी टूट जाती है।
तेजस्विनी मांगेगी ऋतुराज से मदद
तेजस्विनी रोते हुए ऋतुराज को फोन करती हैं।
लेकिन ऋतुराज बाथरूम में होगा और नील उसके कमरे में मौजूद होता है।
ऐसे में नील ऋतुराज से पूछकर फोन उठा लेता है।
तेजस्विनी जैसे ही हेलो बोलेती है, नील उसकी आवाज पहचान लेता है।
लेकिन दोनों बात कर पाते, इससे पहले ही वहां पर ऋतुराज आ जाता है।
फिर वो कहेगी कि ऋतु क्या तुम आ सकते हो यहां मुझे तुम्हारी जरुरत है,
तब ऋतुराज कहेगा उसे काम है वो नही आ पाएगा।
जिस पर तेजू रुठकर कहती है, तुम कर लो अपना जरुरी काम और फोन कट कर देती है।
Watch Now – GIS लेकर छावनी में बदला भोपाल, कडे़ सुरक्षा के इंतजाम.