Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोहित की हार्टअटैक से मौत हो जाएगी..मुख्ता मोहित के परिवार को फोन करेंगी।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
‘गुम है किसी के प्यार में’ अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं।
मोहित को देख घबरा जाएंगी तेजस्विनी
कमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी कमरे में जाएंगी, पहले उसे लगेगा मोहित सो रहा है। मोहित को उठाने की कोशिश करेगी, लेकिन वो नहीं उठेगा। ऐसे में तेजस्विनी तुरंत फोन करके मुख्ता को बुलाएगी और मोहित की हालत पर रोएगी।

मोहित के निधन से टूट जाएंगी मुख्ता और तेजस्विनी
तेजस्विनी कॉल करके डॉक्टर को बुलाएगी, जो उन्हें बताएंगे कि मोहित का निधन हो चुका है। इस बात पर तेजस्विनी यकीन नहीं कर पाएगी और अपने पिता के सीने से लगकर रोएगी। दूसरी ओर मुख्ता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा।
लक्ष्मी और मुख्ता के सामने खुलेगा मोहित की दूसरी शादी का सच
मोहित के निधन के बाद उसके पड़ोसी मुख्ता से मोहित के परिवार को उसके निधन की जानकारी देने के लिए कहेंगे। ऐसे में मुख्ता अपने ससुराल में फोन करेगी और वो फोन लक्ष्मी उठाएगी।

वहीं लक्ष्मी मुख्ता से पूछेगी कि वो कौन बोल रही है, जिसपर वो बताएगी कि वो मोहित चव्हाण की पत्नी है। इसपर लक्ष्मी भड़क जाएगी और कहेगी कि तू पागल हो गई है क्या, मैं मोहित चव्हाण की पत्नी बोल रही हूं। लक्ष्मी और मुख्ता के सामने मोहित की दूसरी शादी का सच खुलेगा और वो इस बात से हैरान होंगे कि मोहित का दूसरा परिवार भी है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
ऋतुराज को लेकर असमंजस में पड़ी तेजस्विनी
तेजस्विनी से उसकी बेस्ट फ्रेंड ऋतुराज के बारे में पूछती हैं।
वो तेजस्विनी से सवाल करती हैं कि ऋतुराज तुझसे शादी तो करेगा ना?
फिर वो कहती हैं कि ये ऋतुराज जैसे लड़के बहुत फेंक होते हैं।
ऐसे में तेजस्विनी सोच में पड़ जाती है और उसे याद आता है, कि कैसे ऋतुराज ने उसकी बात सुने बिना ही फोन काट दिया था।
फिर भी वो अपनी दोस्त से कहती हैं कि वो कि वो ऐसा लड़का नहीं है।
मोहित को आया हार्ट अटैक
आगे दिखाया गया कि मोहित अपने कमरे में होता है।
तभी उसके सीने में दर्द उठता है, वो दर्द में तड़पने लगता है।
वो बार-बार सोचता है कि मुझे अभी जीना होगा, क्योंकि मेरे बगैर बच्चों का क्या होगा।
मेरे बिना उनका जिंदगी में कोई भी नहीं है, मुख्ता अकेले ये सब नहीं झेल पाएगी।
मोहित को अदिति का भी ख्याल आता है।

वहीं दूसरी ओर मुख्ता और तेजस्विनी संगीत की प्रैक्टिस कर रही होती हैं।
मुख्ता तेजस्विनी से अपने पिता के पसंद का गाना गाने के लिए कहती हैं।

ऐसे में तेजस्विनी भी अपने पिता के प्यार में ‘बाबुल और बेटी का रिश्ता है प्यारा’ गाती है।
साथ ही वो बार-बार मोहित के कमरे की ओर देखती है।
