Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। लंबे समय से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि रजत और उसके परिवार को सवी की प्रेग्नेंसी का पता चलेगा साथ ही सवी अर्श पर त्रिशूल से वार करेंगी। जल्द ही नई पीढ़ी की शुरुआत होगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड
आशका-अर्श की होगी मौत
‘गुम है किसी के प्यार में’ आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आशिका और अर्श की मौत हो जाएगी दरअसल, अर्श सवी पर गोली चलाता है तभी आशका सवी को धक्का दे देती है और गोली उसे लग जाती है।

आशका को गोली लगते ही सवि के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आशका को देख सवी फूट-फूटकर रोएगी। आशका कहेगी मैं अपने बच्चो का ख्याल नहीं रख सकी तुम मेरी बच्ची का ख्याल रखना फिर आशका की मौत हो जाएगी। वहीं फिर सवी अर्श पर त्रिशूल से वार करेंगी और अर्श की भी मौत हो जाएगी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नई पीढ़ी की होगी शुरुआत..
आपको बता दें कि जल्द ही शो में लीप आने वाला है, और नये किरदारों कि एंट्री भी होगी। अब शो में एक नई पीढ़ी की कहानी शुरू होगी। दर्शकों को नई घटनाओं और भावनात्मक उतार चढ़ाव का सामना करने का मौका मिलेगा। सवी की जिंदगी के अगले सफर को लेकर सभी उत्साहित हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कैसा रहा पिछला एपिसोड ..?
आपने पिछले एपिसोड में देखा कि अर्श रजत के पूरे परिवार को बंधक बनाकर रखा है इसी वजह से वो रजत के साथ- साथ मृणमय को अपने इशारो में नचाता है। वो मृणमय को नाचने को कहता है। फिर रजत और अर्श के बीच हाथा पाई होती है, फिर अर्श बंदूक उठा लेता है। फिर सब अर्श के कब्जे में हो जाता है। फिर लकी सबको बचाने की कोशिश करता है। लकी अर्श से छुपकर बैठा होता है। और उसे जैसे ही मौका मिलता वह बंदूक छीनकर अर्श के ऊपर लगा देता है और परिवार के बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।


