Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। हालांकि, पुरानी कास्ट को दर्शक मिस कर रहे हैं, लेकिन यह नई कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। तो चलिए आपको शो में की नई स्टार कास्ट के रुप में कौन है। और बताते है कि आने वाले एपिसोड्स में क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: जानिए कौन निभा रहे लीड कैरेक्टर..
गुम है किसी के प्यार में की कहानी अब एक नए दिशा में बढ़ रही है। शो में वैभवी हंकारे, सनम जौहर और परम सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार शो में एक रोमांटिक ट्राएंगल दिखाई देगा। सनम जौहर सिंगर ऋतराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि वैभवी हंकारे तेजू के रूप में दिखाई देंगी, जो एक बेहतरीन गायिका हैं। परम सिंह डॉक्टर नील के किरदार में नजर आ रहे हैं।

आने वाले एपिसोड्स में शो में कई रोमांचक ट्विस्ट आएंगे। जैसा कि ट्राएंगल लव स्टोरी का इशारा दिया गया है, दर्शकों को देखना होगा कि ऋतराज और तेजू के बीच बढ़ती नजदीकियां किस मोड़ पर जाती हैं।
इसके अलावा, शो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर समीक्षा सूद भी नजर आ रही हैं। जो कि तेजू की सौतेली बहन के किरदार में है।

अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा..
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी शिवरात्री में गाना गाकर परफॉर्मेंस देगी। उसे देख ऋतुराज मोहित हो जाएगा और कहेगा कि मुझे लग ही रहा था कि मैं इस लड़की से दोबारा जरुर मिलूंगा। यहां तक कि वो उसके साथ स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए भी आ जाता है। दूसरी ओर नील पूजा कर रहा होगा, लेकिन तेजस्विनी की आवाज सुनते ही नील मंदिर से बाहर आ जाएगा। वो कहेगा कि भले ही इस लड़की में गुस्सा है, लेकिन बहुत टैलेंटेड है।

आगे ऋतुराज तेजस्विनी से फ्लर्ट करता नजर आएगा वह तेजस्वी से कहेगा कि आज मुझे पता चला कि तुम इतनी टैलेंटेड कैसे हो, क्योंकि मैंने तुम्हारी मां को स्टेज पर देखा है। उनके बालों में गजरा भी था। इसपर तेजस्विनी बताएगी कि मैंने गजरा लगाया था, लेकिन वो कहीं गिर गया। ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी को गजरा देगा और कहेगा कि इससे तुम्हारी खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इन फूलों की किस्मत जरूर चमक जाएगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कैसा रहा पिछली एपिसोड..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि तेजस्वी के पिता मोहित अपने परिवार से मिलने जाते है। और वहां उसकी एक बीबी और बच्ची है, जिनको तेजस्वी और उसकी दूसरी पत्नी के बारे में कुछ नही पता होता है और न ही इधर तेजू और उसके मां को पता होता कि उसकी एक और पत्नी है।

आगे दिखाया कि तेजू के कालेज में एक इंवेंट होता है जिसमें ऋतुराज सिंगर के रुप में आता है फिर वो कहता है, क्या कोई मेरे साथ ड्विट गायेगा। तभी तेजस्विनी की दोस्त उसका हाथ उठा देती है। फिर ऋतुराज और तेजस्विनी साथ गाना गाते है। वही नील दूर खड़े देखता है।
