GHKKPM Tejaswini Meet Rituraj In Nagpur: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। इस कहानी को दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी को नागपुर आने के लिए कहेगा। इसके लिए तेजस्विनी अपने मां-बाप से झूठ बोलेगी।
GHKKPM Tejaswini Meet Rituraj In Nagpur: अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा..
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि मोहित अपने पहली पत्नी द्वारा हुई बेटी की दी हुई बीपी की दवा खाएगा तभी तेजू पूछेगी ये दवा किसने दी बाबा तब वो कहता है, किसी बहुत खास इंसान ने दी है। जो मेरी बहुत परवाह करती है। तेजू कहेगी मुझसे भी ज्यादा परवाह करती है क्या वो बोलेगा हां, तब तेजू पूछेगी कौन है वो क्या वो हमारी कोई रिश्तेदार है। तभी मुक्ता आकर बीच में रोक देगी। फिर मोहित मन ही मन सोचेगा कि वो कितना गलता कर रहा है अपनी दोनों पत्नियों को एक-दूसरे के बारे में न बताकर जाने कब तक ये झूठ बचा पाऊंगा।

फिर ऋतुराज घर पहुंने के बाद तेजस्विनी को कॉल करेगा लेकिन वो पहचान नहीं पाती और पूछती है कौन बोल रहे है आप, फिर ऋतुराज अपना नाम बताएगा। तेजस्विनी खुश हो जाएगी फिर उसके पिता मोहित पूछेंगे किसका कॉल है वो उनसे झूठ बोलकर वहां से निकल जाएगी तभी उसका भाई कहेगा कि जरूर ऋतुराज का फोन होगा, जिससे मुग्धा और मोहित हैरान रह जाएंगे।

शो में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी को मिलने के लिए बुलाएगा और कहेगा कि पूरे इवेंट में मेरी तुमसे सही से बात नहीं हो पाई। तो तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आ जाती। तुम नागपुर आ जाओ, हम यहीं मिल लेंगे और बैठकर बातें कर लेंगे। वहीं तेजस्विनी कहेगी कि नागपुर आने के लिए मेरे पास तो कोई बहाना भी नहीं है। लेकिन ऋतुराज कहेगा कि वो सोचना तुम्हारा काम है।
कैसा रहा पिछली एपिसोड..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि नील तेजस्विनी के प्यार में डूबता दिखाई दिया, वो जब आंख बंद करता है उसे तेजस्विनी दिखाई देती है और उसका गाया गुम है किसी के प्यार में गाना याद करता। तेजस्विनी को याद करते हुए वह एक एकांत जगह में जाकर बैठ जाता है और जो गाना तेजस्विनी ने गाया था। वो गाना गुनगुनाता है। फूलों से बाते करता है। फिर वो गाना की आवाज सुनकर तेजस्विनी उसके पीछे जाती है, लेकिन उसे पता नही चलता कि गाना कौन गा रहा था

फिर तेजू का हाथ गुलाल की थाल में लगेगा और नील उससे रंग जाएगा तभी तेजू कि उस पर नजर पड़ेगी और वो कहेगी तुम यहां फिर पूछेंगी यहां गाना कौन गा रहा था। फिर तेजस्विनी कहेगी तुम तो नही होगे तुम बोल तो पा नही रहे गाना क्या गाओगे। फिर नील कहेगा यहां तो कोई नही गा रहा था आपको जरुर वहम हुआ होगा।

