GHKKPM Tejaswini Meet Rituraj: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। इस कहानी को दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि तेजस्विनी ऋतुराज से मिलेंगी और दूसरी तरफ मोहित के परिवार और नील के परिवार में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा।
Read More: YRKKH Latest Episode: अरमान की होगी शिवानी से मुलाकात..अरमान को आएगा विद्या पर गुस्सा..
GHKKPM Tejaswini Meet Rituraj: अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा..
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी ऋतुराज से मिलने नागपुर पहुंच जाएंगी। वहां ऋतुराज से मिलेंगी और ऋतुराज उससे फ्लर्ट करता है। और कहता है एक फैन है जिसका मैं भी फैन हूं। फिर तेजस्विनी कहेगी कि कौन तब वो कहेगा नाम जाहिर नहीं किया लेकिन इशारा तुम्ही को था, नाम नहीं लिया लेकिन पुकारा तुम्ही को था। फिर तेजू पूछेंगी मतलब तब ऋतुराज कहेगा हमारे बीच कोई कनेक्शन है और ये तड़प ये खलिस मुझे पहले कभी नहीं हुई। फिर तेजस्विनी चुप हो जाएंगी।

वहीं दूसरी तरफ अदिति को लेकर मोहित के घर में फिर से नया ड्रामा होगा और अदिति की मां का गुस्सा परिवार पर फूटेगा और नील के घर में नील की ताई मंजरी बाहर जाएंगी और जब उसके पिता पूछेंगे कि कहां जा रही हो तब वो कहेंगी अब हर जगह पूंछकर जाना होगा। इस पर उसकी भाभी उसे टोक देंगी कि ऐसे कोई अपने पिता से बात करता है। फिर मंजरी की सबसे बहस होगी और मंजरी अपने पिता को भी खूब खरी खोटी सुनाएंगी।

कैसा रहा पिछली एपिसोड..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि मोहित अपने पहली पत्नी द्वारा हुई बेटी अदीति की दी हुई बीपी की दवा खाता है, तभी तेजू पूछती है कि ये दवा किसने दी बाबा, तब वो कहता है, किसी बहुत खास इंसान ने दी है। जो मेरी बहुत परवाह करती है। तेजू कहती मुझसे भी ज्यादा परवाह करती है क्या वो, मोहित हां कहता है, और कहता है वह मेरी बेटी जैसी है, तब तेजू पूछेगी कौन है वो क्या वो हमारी कोई रिश्तेदार है। तभी मुक्ता आकर बीच में रोक लेती है। फिर मोहित मन ही मन सोचता कि वो कितना गलत कर रहा है अपनी दोनों पत्नियों को एक-दूसरे के बारे में न बताकर जाने कब तक ये झूठ बचा पाऊंगा।

फिर ऋतुराज घर पहुंचने के बाद तेजस्विनी को कॉल करता हैं, लेकिन वो पहचान नहीं पाती और पूछती है कौन बोल रहे है आप, फिर ऋतुराज अपना नाम बताता है। तेजस्विनी खुश हो जाती है फिर उसके पिता मोहित पूछते है किसका कॉल है तेजू वो उनसे झूठ बोलकर वहां से निकल जाती है, तभी उसका भाई कहता कि जरूर ऋतुराज का फोन होगा, जिससे मुग्धा और मोहित हैरान रह जाते है।
शो में आगे दिखाया कि ऋतुराज तेजस्विनी को मिलने के लिए बुलाता हैं और कहता कि पूरे इवेंट में मेरी तुमसे सही से बात नहीं हो पाई। तो तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आ जाती। तुम नागपुर आ जाओ, हम यहीं मिल लेंगे और बैठकर बातें कर लेंगे। वहीं तेजस्विनी कहती कि नागपुर आने के लिए मेरे पास तो कोई बहाना भी नहीं है। लेकिन ऋतुराज कहता कि वो सोचना तुम्हारा काम है।
