
GHKKPM
GHKKPM Serial Maha Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अदिति मुक्ता को छोटी आई कहेगी, जिससे लक्ष्मी भड़क जाएगी। साथ ही तेजू को तना मारेगी।
GHKKPM Serial Maha Twist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
शादी के लिए परिवार का नील पर दबाव
लीना नील से कहती है कि संडे को उसे परिवार के साथ लड़की देखने जाना है। इसपर नील शादी के लिए मना करता है और बोलता है कि मुझे अभी शादी नहीं करनी है, क्या हम इसे कुछ वक्त के लिए टाल सकते हैं। यह सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं, कि आखिर नील को क्या हुआ है। पहले तो हां किया था तब वो अपने परिवार से कहेगा कि मैं इंसान हूं और मेरा मन बदल भी तो सकता है। इसपर लीना और बाकी परिवार उससे कहेंगे कि हमने लड़की वालों को जुबान दी है और अपनी बातों से पीछे हटना सही बात नहीं है।
नील को आया गुस्सा..
नील की बहन और उसकी भाभी- भाई नील से पूछते हैं कि क्या बात है, वो बोलता है कुछ नहीं, तो वो लोग उससे मोहित और उसके परिवार में कौन है इसके बारें में जानने की कोशिश करते है, उन्हें लगता है कि वो किसी लड़की को पसंद करता है, लेकिन फिर नील गुस्से में आ जाएगा और अपनी भाभी पर चिल्ला देगा और कहेगा। क्या शादी शादी लगा रखा है। नहीं करनी शादी मुझे फिर सब दुखी होकर वहां से चले जाएंगे।
मंजरी देगी नील का साथ..
नील का परिवार उनपर दबाव बना ही रहा होगा कि तभी मंजरी उसका साथ देगी। वो कहेगी कि तुझे जो करना है, तुझे जो पसंद है तू वो कर उससे शादी कर किसी की बात मत सुन। मैंने भी तेरे काका साहेब के कहने पर शादी की थी। मुझे कहा गया था कि वो लड़का अच्छा है, स्वीट है। लेकिन मैं इस वक्त अपने मायके में हूं।
मोहित की बात नील को आएगी याद
लीना नील से दोबारा पूछेगी कि वो लड़की देखने जाएगा या नहीं। मां के दबाव में नील तैयार हो जाएगा। लेकिन वो मन ही मन सोचेगा कि मैं किसी और से कैसे शादी कर लूं, जब मेरे दिल में केवल अपराजिता है। मैं मोहित काका को दिया वचन कैसे भूल जाऊं।
तेजस्विनी के बारे में पता करेगी लीना
आगे दिखाया जाएगा कि नील मन ही मन सोचेगा कि मैं लड़की देख तो लूंगा, लेकिन शादी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरे मन में अभी भी अपराजिता है। दूसरी ओर लीना सोचेगी, “अमरावती में कुछ हुआ है क्या? मुझे पता लगाना पड़ेगा।” क्योकि नील जबसे वहां से आया है, बदला बदला लग रहा है।
GHKKPM Serial Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
लक्ष्मी मुक्ता को कहा सौतन
मुक्ता, लक्ष्मी को आई कहती है, तो लक्ष्मी कहती है कि मैं कोई तेरी आई नहीं हूं,
मुक्ता को सौतन का दर्जा देती है और बेशर्म औरत कहकर उसको बेज्जत करती है।
वो ये तक कहती है कि वो अपनी बेटी की खातिर पुलिस को बुलाएगी,
लेकिन मोहित का दूसरा परिवार यहां नहीं रहने देंगी।
मुक्ता को छोटी आई कहती है अदिति
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ आगे देखने को मिलता है कि-
अदिति मुक्ता को छोटी आई कहकर बुलाती है,
और लक्ष्मी की बोली बातों के लिए माफी भी मांगती है।
अदिति मुक्ता, तेजस्विनी और वेदान का घर में स्वागत करती है,
और अपने परिवार का हिस्सा बनाती हैं। वहीं इस बात से लक्ष्मी नराज होती हैं,
और कहती है कि अपने पैरो में कुलाहड़ी मारना कोई तुझसे सीखे।
फिर मोहित की मां मुक्ता, तेजस्विनी और अदिति को मोहित के कमरे में लेकर जाती है,
लेकिन लक्ष्मी तमाशा बनाना शुरू कर देती हैं। इसपर मुक्ता कहती है कि हम बरामदे में रह लेंगे।
लेकिन अदिति उनका साथ देती है और कहती है कि छोटी आई और बाकी लोग यहीं पर सोएंगे। बरामदे में आप लोगों को मच्छर काटेंगे।