GHKKPM Serial Maha Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस कहानी को दर्शक आने वाले अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। बीते एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आने वाले एपिसोड्स में और भी बड़े ट्विस्ट आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजू की दादी ने मुक्ता पर आरोप लगाया। वहीं लक्ष्मी तेजस्विनी को नौकरानी की तरह काम करवाएंगी।
Read More: Shahid Kapoor 44th Birthday: शाहिद कपूर का 44वॉ बर्थडे..जानिए कैसा रहा एक्टर का फिल्मी सफर..
Ghum Hai Kisikey Pyaar MeiinTwist: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
अमरावती जाएगा नील
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ कि शुरुआत नील से होती है जो अपने आई-बाबा को बताता है कि वो अमरावती जा रहा है क्योंकि मोहित का देहांत हो गया है। और साथ ही बताएगा वो उन लोगों से कैसे मिला।
फिर वो बताएगा कि उन्होंने अखिरी समय मुझसे एक बात कही तब उसके माता पिता पूछेंगे क्या बोला वो नहीं बताएगा लेकिन उसकी मां समझ जाएगी फिर नील वहां से अमरावती जाएगा लेकिन तब तक तेजू और पूरा परिवार वहां से नागपुर निकल चुका होगा।

तेजू हुई इमोशनल..तेजू की दादी ने मुक्ता पर लगाया आरोप..
मुक्ता और बच्चे नागपूर के लिए निकल जाते हैं लेकिन तेजस्विनी अपना फोन घर भूल जाती है। इस दौरान तेजस्विनी को एहसास होता है कि ऋतुराज को उसकी कोई परवाह नहीं है। ऋतुराज को बस अपना करियर प्यारा है।

सोनाली मुक्ता और बच्चों को देख गुस्सा हो जाएगी। सिर्फ यही नहीं वो मुक्ता को मोहित का कातिल तक ठहरा देगी साथ ही वेदु को अपने परिवार का वंश मानने से मना कर देगी। लक्ष्मी तेजू और उसके परिवार को घर के अंदर आने नहीं देगी। तभी अदिति उन्हें अंदर लेकर आएगी।
तेजस्विनी को नौकरानी बनाएगी लक्ष्मी
आगे देखने को मिलेगा कि लक्ष्मी तेजस्विनी को अब से सारे घर के काम करने की जिम्मेदारी देगी। तेजु को अपने पिता की याद आएगी। कैसे उन्होंने उसको नाजों से पाला था।
नील पर शादी का दबाव बनाएगा परिवार
प्रीकैप में ये भी देखने को मिला कि नील का परिवार चाहता है कि वो लड़की देखने के लिए नागपूर जरूर जाए। हालांकि नील इस बात से अनजान है कि वो लड़की कोई और बल्कि तेजु की चाचा की बेटी है जिसे उसके मां-बाप ने पसंद किया है।

GHKKPM Serial Maha Twist: कैसा रहा पिछला एपिसोड
नील विनोद और लीना का नहीं है असली बेटा
पिछले एपिसोड में सीरियल में दिखाया गया कि विनोद, लीना से कहता है कि नील उसका असली बेटा नहीं है,
ये सच्चाई नील और जिससे नील की शादी होनी है, उसे बता देते है ,
लीना कहती है ये सच्चाई किसी के सामने नहीं आनी चाहिए। विनोद कहता है कि-
अगर लड़की ने नील से शादी करने के बाद इस बारे में पूछा तो वह कैसे सबकुछ संभालेंगे।
इसपर लीना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह उस लड़की का बैडलक होगा।
लीना ने लिया विनोद से वादा..
नील के पिता विनोद, लीना से कहता है कि उसने एक बार नील से सच्चाई बताने की कोशिश की,
लेकिन उसने उसे रोक लिया। लीना कहती है कि वह उसे कभी नहीं बताएगी कि वो उनका बेटा नहीं है।
वह विनोद से प्रॉमिस करने के लिए कहती है कि वह इसे सीक्रेट रखेगा।
विनोद कहता है, कि वह इस बात को कभी बाहर नहीं आने देगा।
और साथ ही कहता इस बारें में जो भी फैसला लेंगे वो हम साथ में लेंगे।

लक्ष्मी देती हैं ये धमकी
आगे दिखाया गया कि कि मोहित के माता-पिता मुक्ता और उसके बच्चों को नागपुर ले जाने की बात कहते है,
और ये बात सुनकर लक्ष्मी गुस्सा हो जाती है।
वहीं कहती है कि अगर मुक्ता का परिवार नागपुर आया तो,
वह पूरे चव्हाण निवास को आग लगा देगी और उनका जीना हराम कर देगी।
