GHKKPM Romantic Twist: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। इस कहानी को दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि तेजस्विनी ऋतुराज से मिलने पहुंच जाएंगी वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी के पिता मोहित को उसकी मां की साथ देखकर मोहित के पहले पत्नी को मोहित पर शक होगा।
Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारू और अभीर की होगी शादी, आगे देखने को मिलेंगे कई ड्रामे..
अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा..
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि ऋतुराज तेजस्विनी से नंबर ले लेता है। फिर उसे मिलने को बुलाएगा। तेजस्विनी ऋतुराज से मिलने पहुंच जाएंगी और फिर ऋतुराज उससे कहेगा मुझे एक शो में जाना है, और देर रात उसे रोड पर ही छोड़कर चला जाएगा। फिर तेजस्विनी को डर लगेगा। ऐसे में वहां नील पहुंच जाएगा और तेजस्विनी से पूछेगा आप इतनी रात को क्या कर रही हैं यहां, तब तेजस्विनी बताएंगी कि बहुत देर से खड़ी है कुछ वाहन नही मिल रहा यहां से जाने के लिए तब नील कहेगा कि मै छोड़ देता हूं।
वहीं दूसरी ओर मोहित की पहली पत्नी को उसके दूसरी पत्नी के साथ देखकर मोहित पर शक होगा। अब आगे देखना होगा कि क्या मोहित की सच्चाई सामने आ जाएगी।

GHKKPM Romantic Twist: कैसा रहा पिछली एपिसोड..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि तेजस्विनी शिवरात्री में गाना गाकर परफॉर्मेंस दे रही होती है। उसे देख और गाना सुन ऋतुराज मोहित हो जाता है। मन में सोचता है कि मुझे लग ही रहा था कि मैं इस लड़की से दोबारा जरुर मिलूंगा। यहां तक कि वो उसके साथ स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए भी आ जाता है। दूसरी ओर नील पूजा कर रहा होता है, लेकिन तेजस्विनी की आवाज सुनते ही नील मंदिर से बाहर आ जाता हैं। वो तेजस्वनी को गाना गाते देख कहता है कि भले ही इस लड़की में गुस्सा है, लेकिन बहुत टैलेंटेड है।

आगे ऋतुराज तेजस्विनी से फ्लर्ट करता है और कहता कि आज मुझे पता चला कि तुम इतनी टैलेंटेड कैसे हो, क्योंकि मैंने तुम्हारी मां को स्टेज पर देखा है। वो बहुत अच्छा गाती हैं। उनके बालों में गजरा भी था। इसपर तेजस्विनी बताएगी कि मैंने गजरा लगाया था, लेकिन वो कहीं गिर गया। ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी को गजरा देता हैं। कहता है कि इससे तुम्हारी खूबसूरती पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इन फूलों की किस्मत जरूर चमक जाएगी।
वहीं मोहित को उसकी दूसरी पत्नी के साथ उसकी पहली पत्नी टीवी पर देख लेंगी।
