
GHKKPM Love Triangle Start
GHKKPM LATEST UPDATE: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। इस कहानी को दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि नील तेजस्विनी को अमृतसर छोड़ने जाएगा।
GHKKPM LATEST UPDATE: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
तेजस्विनी नील से कहेगी कि तुम शकल से सीधे और जिम्मेदार इंसान लगते हो। प्लीज जब तक मुझे बस में ना बैठा दो मुझे अकेले मत छोड़ना। नील कहेगा आप चिंता मत करिए मैं आपको अकेला नही छोड़ूगा। फिर नील बस की टिकट लेने जाएगा और वहां पता चलेगा कि आज रात की कोई बस नहीं है अमृतसर जाने की अगली बस सुबह की है। फिर वह जाकर तेजस्विनी को बताएगा। तेजस्विनी परेशान हो जाएगी और कहेगी अब मैं क्या करूंगी मेरे आई- बाबा परेशान हो रहें होगे। तब नील बोलेगा कि मैं हूं ना आपके साथ आप टेंशन मत लीजिए तब तेजू कहेगी कि क्या तुम मुझे घर छोड़ने जाओगे नील कहेगा हां यही सही रहेगा। मैं छोड़ने जाऊंगा तो आप सेफ भी रहेगी और घर पहुंच जाएंगी। तब तेजू कहेगी तुम्हें तुम्हारे मालिक डटेंगे तब वह कहेगा आप उसकी चिंता मत कीजिए, फिर वो तेजस्विनी को अमृतसर छोड़ने जाएगा।
तेजस्विनी के मां के सामने आएगा तेजू का झूठ..
वहीं दूसरी और तेजस्विनी के माता-पिता को पता चल जाएगा कि तेजस्विनी अकेले ही नागपुर गई हैं। जो उसकी दोस्त साथ में जाने वाली थी वह उससे पूछेंगे कि जो तेजस्विनी क्यों गई है लेकिन वह नहीं बताती हो बोलती है कि हमें किताबे खरीदनी थी। लेकिन मेरा लास्ट टाइम में प्लान कैंसिल हो गया। तब तेजस्वी की मां कहेंगी कि तुमने मुझे बताया क्यों नहीं तो तेजस्विनी की फ्रेंड बोलेगी कि मुझे लगा शायद तेजस्विनी ने आपको बता दिया होगा। अब तेजू का फोन भी नही लग रहा।
GHKKPM LATEST UPDATE: कैसा रहा पिछली एपिसोड..
तेजस्वी ऋतुराज से मिलकर वापस लौटने के लिए वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाती है लेकिन स्टेशन पहुंचते ही वो स्टेशन मास्टर से पूछती है कि भैया अमृतसर की ट्रेन निकल गई क्या तो उसे वो कहते है, मैडम आप पहले लाइन में लगे लेकिन कुछ देर बाद फिर वह पूछती है कृपया बता दीजिए की अमृतसर की ट्रेन निकल गई या नहीं तब ट्रेन कर्मचारी बताता हैं ट्रेन नहीं निकली परंतु आज अमृतसर जाने वाली ट्रेन कैंसिल हो गई है। और वह परेशान हो जाती है कि वह अब अमृतसर कैसे जाएगी। उसके बाद वह स्टेशन से निकाल कर बस स्टैंड बस पकड़ने के लिए जाती है। उसके फोन की बैट्री भी चली जाती है। फिर तेजू को एक शख्स दिखता है जिससे तेजस्विनी बस स्टैंड जाने का रास्ता पूछती है। वो शख्स कहता है मैडम आप भटक जाएंगी चलिए मैं छोड़ देता हूं। तभी तेजस्विनी को लगेगा कि यह सही आदमी नहीं है और वह भागने लगेगी वो आदमी तेजू का पीछा करता रहेगा ऐसे में नील आ जाता है फिर वह आदमी वहां से भाग जाता है।
नील ने की तेजस्विनी की मदद
नील तेजू की मदद करता है। और उसे बसस्टैंड लेकर जाता है। तभी बीच में तेजस्विनी नील से पूछेंगे कि तुम क्या करते हो। नील बताने ही वाला होता है कि तेजस्विनी कहती हैं क्या तुम ड्राइवर हो नील बताने की कोशिश करता है लेकिन तेजस्विनी उसकी बात नहीं सुनती और खुद ही यह सोच लेते हैं कि वह एक ड्राइवर है उसके बाद वह कहेगी कि तुम अपने मालिक से पूछ लो नहीं तो तुम्हें डांट पड़ेगी। वह बोलेगा कि कुछ नहीं होगा आप मेरी चिंता मत करिए।