GHKKPM LATEST UPDATE: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी में अब एक नया मोड़ आया है। इस बार शो की पूरी स्टार कास्ट बदल दी गई है और एक नई फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हो रही है। इस कहानी को दर्शक आने वाले शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में दिखाएगा कि नील एक पेशेंट का इलाज करता है, पेशेंट के घर वाले धन्यवाद करते हुए उस पेशेंट को आर्शीवाद देती है कि तुम्हारी जल्दी शादी हो जाए और खूबसूरत लड़की मिले।
कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा अदिति अपने पिता को कॉल करेंगी और बताएगी कि वो उनके लिए आवला तोड़ कर लायी है। वो कहेगी बाबा आपको बिना आचार के खाना अच्छा नहीं लगता न फिर वो कहेगी बाबा आप मुझे अपने साथ ले जाओ अगर कोई पूछे कि मैं कौन हूं तो बोल देना आपकी नौकरानी हूं वैसे भी मेरे दिमाग नहीं है। तब उसके पापा कहेगे तू दुनिया कि सबसे अच्छी बेटी है। इतना प्यार कोई बेटी नहीं करती होगी अपने बाबा से तब अदिति खुश हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर नील एक पेशेंट का इलाज करेगा, पेशेंट के घर वाले धन्यवाद करेंगे और उस पेशेंट की सास नील को आर्शीवाद देगी कि तुम्हारी जल्दी शादी हो जाए और खूबसूरत लड़की मिलेगी और जो आपका और आपके घर का ख्याल रखेगी।
तेजस्विनी ऋतुराज से मिलकर वापस जाने लगेगी तभी ऋतुराज उसे एक गिफ्ट देगा और कहेगा जो किसी ने नहीं सुना वो किस्सा है इसमें, मेरी जिदंगी का बेसकिमती हिस्सा है इसमें..आगे देखेंगे क्या मोड़ लेगी इनकी कहानी..

कैसा रहा पिछली एपिसोड..
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि ऋतुराज तेजस्विनी से मिलने के लिए तैयार होता है। तभी सब घर में उससे पूछते हैं कि कहां जा रहे हो इतना सज धज के कहते है कही वो शिवरात्रि वाली लड़की तो नहीं लेकिन ऋतुराज उन सबसे झूठ बोल देता है। जिससे उससे कोई शादी की बात न करे।
आगे दिखाया कि तेजस्विनी ऋतुराज से मिलने नागपुर पहुंच जाती हैं। वहां ऋतुराज से मिलती है, और ऋतुराज उससे फ्लर्ट करता है। और कहता है एक फैन है जिसका मैं भी फैन हूं। फिर तेजस्विनी कहती हैं कि कौन तब वो कहत हैं नाम जाहिर नहीं किया लेकिन इशारा तुम्ही को था, नाम नहीं लिया लेकिन पुकारा तुम्ही को था। फिर तेजू पूछती मतलब तब ऋतुराज कहता है कि हमारे बीच कोई कनेक्शन है और ये तड़प ये खलिस मुझे पहले कभी नहीं हुई। फिर तेजस्विनी चुप हो जाती है।

वहीं दूसरी तरफ अदिति को लेकर मोहित के घर में फिर से नया ड्रामा होता हैं और अदिति की मां का गुस्सा परिवार पर फूटता है वो कहती हम मां बेटी कितना भी कुछ कर ले सबको हमसे ही शिकायत है। फिर उसकी बहस उसकी सास से होती है और नील के घर में नील की ताई मंजरी बाहर जाती है और जब उसके पिता पूछते है कि कहां जा रही हो तब वो कहती है कि अब हर जगह पूंछकर जाना होगा। इस पर उसकी भाभी उसे टोकती है कि ऐसे कोई अपने पिता से बात करता है। फिर मंजरी की सबसे बहस होती है। और मंजरी अपने पिता को भी खूब खरी खोटी सुनाती है।
