GG vs DC WPL match 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। यह मैच 27 जनवरी को वडोदरा के BCA स्टेडियम, कोटांबी में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टारगेट से महज 3 रन दूर रही और गुजरात के हाथो उसे हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात की शानदार जीत
पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टीम से सोफी डिवाईन महज 13 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन फिर बेथ मूनी और अनुष्का शर्मा ने टीम को संभाल लिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। बेथ मूनी ने टीम से सबसे ज्यादा रन बनाए, 46 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 7 चौके शामिल रहें। अनुष्का 25 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं टीम की कप्तान महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। जॉर्जिया वेयरहम 11 रन, भारती फूलमाली 3 रन, कनिका आहूजा 3 रन, काशवी गौतम 2 रन और रेणुका ठाकुर 3 रन ही बना सकीं। इसके बाद तनुजा कंवर ने 11 में 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचाया।

दिल्ली की ओर से श्री चरणी ने 4 विकेट चटकाएं। वहीं शिनेले हेनरी को 2 विकेट और मारिजान कैप, नंदनी शर्मा और मिन्नु मणि ने 1-1 विकेट मिला।
दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से मिली हार
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही खराब रही टीम से बैटिंग करने उतरी शेफाली वर्मा 14 रन, लिजेल ली 11 रन, लौरा वोलवार्ट 24 रन, टीम की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज 16 रन और शिनेले हेनरी 9 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं मारिजान कैप खाता ही नहीं खोल पाईं। निकी प्रसाद और स्नेह राणा पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा लिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। निकी ने 24 गेंद में 47 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल और स्नेह ने 3 चौके और 2 छक्को की मदद से 15 गेंद में 29 रन बनाए।
गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने 4 विकेट चटकाए और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट और एश्ले गार्डनर को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, डैनी व्याट, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा, लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कैप, चिनेले हेनरी, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, नंदनी शर्मा, श्री चरणी
