Gender Reveal Party: आज कल लोगों से अपनी खुशियां दूसरों को बताने का बहुत शौख है। हर कोई अपनी खुशियों को दूसरों के साथ शेयर करना चाहता है। अगर आप सोशल मीडिया पर देखे तो आपको लगेगा कि पूरी दुनिया कितनी खुश है, बस आपको छोड़कर। ये सब देख कर ऐसा लगता है जैसे आज कल लोग अपने लिए कम दूसरों को दिखाने के लिए ज्यादा खुश नजर आतो हैं।
अपनी खुशियों को जताने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां भी देते हैं। और जब लोगों की खुशियां उनसे नहीं पच रही हैं, तो वे इस बात की उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि कोई दूसरा इंसान उनकी खुशियों को पचा लेगा। ऐसे में कई बार अपने ही लोग अपनों की ही खुशियों में खलल डाल देते हैं।
बहू की पार्टी के दौरान सास ने कर दिया कांड
ऐसा ही कुछ हुआ एक कपल के साथ। जिसने अपने घर पर जेंडर रिवील पार्टी रखी। मौका बहू के प्रेग्नेंसी का था और पार्टी में सास ने बाजी मार ली, और अपनी गुड न्यूज देकर सभी मेहमानों को सदमे में डाल दिया।
Read More: Bihar Fake Police Liquor Smuggler: गाड़ी रुकवाई तो रौब झाड़ा, पुष्पा से एक कदम आगे फर्जी दरोगा
दरअसल, जिस उम्र में सास को अपनी बहू की खुशखबरी से खुश होना चाहिए, उस उम्र में सास ने अपनी ही प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज मेहमानों को दे दी। यह सुनकर बेटे और बहू को पहले लगा कि शायद सास मजाक कर रही है। लेकिन सास जब बात जोर डालते हुए बोली तो बेटे और बहू का सारा मूड खराब हो गया।
Gender Reveal Party: पार्टी में सास ने दे दी अपनी खुशखबरी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल अपने जेंडर रिवील पार्टी के दौरान कुछ अनाउंस करने जा ही रहा था। तभी बीच पार्टी में सास टपक गई और अपने हाथों में वाइन का एक ग्लास लेकर मेहमानों को यह बताती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया और अब वह मां बनने वाली है। यह सुन पार्टी में आए लोगों को तो झटका लग गया।
View this post on Instagram
