गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कही ये बड़ी बात
कप्तान रोहित शर्मा यदि पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट KL राहुल से ओपनिंग भी करवा सकती है. भारतीय टीम कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दे दिए हैं. राहुल का फिलहाल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल 0 पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कोच गंभीर ने 11 नवंबर को आयोजीत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए.
कोच गंभीर ने प्रेस वार्ता में राहुल पर बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा, ‘राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-3 पर ओपनिंग कर सकते हैं. वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह वन डे में विकेटकीपिंग करते हैं. ये सब चीजें करने के लिए काफी टैलेंट की आवश्यकता होती है यह अच्छी बात है, बहुत से खिलाड़ी ऐसे विकल्प नहीं दे सकते हैं.’
Read More: https://nationmirror.com/web-stories/cricket-news-icc-bows-down-to-bcci-tention-in-pakistan/