गौतम गंभीर महाकाल दर्शन: मैच का दबाव हो या जीत की कामना, भारतीय क्रिकेट में आस्था हमेशा साथ चलती रही है। इंदौर में होने वाले निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir ने भी यही रास्ता चुना और शुक्रवार तड़के उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।
गौतम गंभीर महाकाल दर्शन: नंदी हॉल में बैठकर देखी भस्म आरती
गुरुवार देर रात उज्जैन पहुंचे गौतम गंभीर शुक्रवार सुबह भस्म आरती में शामिल हुए. वे नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल के अलौकिक श्रृंगार और आरती के साक्षी बने। इसके बाद उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा को जल अर्पित किया. इस दौरान टीम इंडिया के बैटिंग कोच शीतांशु कोटक भी उनके साथ मौजूद रहे। गंभीर करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में रुके और शांत माहौल में दर्शन किए।
Also Read-IND vs NZ ODI 2nd Match 2026: आज ODI का दूसरा मैच, क्या न्यूजीलैंड टीम कर पाएगी वापसी?
गौतम गंभीर महाकाल दर्शन: मंदिर समिति ने किया स्वागत
महाकाल मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर और बाबा महाकाल का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। गंभीर ने मंदिर में चल रही व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
बाबा बुलाएंगे तो फिर आऊंगा-गंभीर
गौतम गंभीर की बाबा महाकाल के प्रति आस्था नई नहीं है। वे इससे पहले भी कई बार उज्जैन आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, गंभीर अब तक चार बार भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं. करीबी लोग बताते हैं कि जब भी उनका इंदौर दौरा होता है, वे उज्जैन आकर बाबा के दर्शन करना नहीं भूलते। इससे पहले वे अपने परिवार के साथ भी महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।
दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने संक्षिप्त बातचीत में कहा,
“बाबा महाकाल के दर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाबा जब भी बुलाएंगे, मैं जरूर आऊंगा।”
Also Read-CM DR MOHAN YADAV: CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव..
इंदौर में आज से शुरू होगी टीम इंडिया की प्रैक्टिस
महाकाल दर्शन के बाद गौतम गंभीर इंदौर के लिए रवाना हो गए। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया यहां दो दिन तक अभ्यास सत्र करेगी. रविवार को होने वाले इस मुकाबले को लेकर शहर में पहले से ही क्रिकेट का माहौल बन चुका है।
