Gary Kirsten: पाकिस्तान की वनडे और टीम टी-20 टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया है। कर्स्टन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ विवाद हो गया थे। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया टूर में टीम का कोच बनाया है।
गिलेस्पी रहेंगे ऑस्ट्रेलिया दौरे के कौच
PCB ने बयान जारी कर कहा- ‘गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के कोच होंगे। क्योंकि गैरी कर्स्टन ने रिजाइन दे दिया है, जिसे Accept कर लिया गया है।’
Read More: David Warner Captaincy Ban: डेविड वॉर्नर से हटा बैन, अब कर सकेंगे कप्तानी
Gary Kirsten: 2 साल का था कॉन्ट्रैक्ट
बता दे की कर्स्टन 6 महीने पहले अप्रैल-2024 में पाकिस्तानी टीम के कोच बनाए गए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी को पाकिस्तानी टेस्ट टीम का कोच बनाया गया था। दोनों ने ही 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन कुछ मतभेद होने के कारण गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दे दिया।
PCB ने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव
Gary Kirsten: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए। टीम One Day World Cup 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी थी।
