सिवनी जिले के लखनादौन अंतर्गत गाडरवाड़ा नाका चौक बाल गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में10 दिवस गणेश उत्सव के समापन पर धूमधाम के साथ मंगलवार से कई स्थानों पर विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था। मूर्ति विसर्जन क्षेत्र में हवन पूजन एवं कन्या भोज उपरांत बुधवार को बड़े धूम धाम से शुरू हो गया गणेश उत्सव। श्रद्धालुओं एवं विभिन्न समितियां एवं पर्यावरण और जल प्रदूषण से बचने के लिए निर्धारित कुंड पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए समितियां से भी कहा गया है। अनंत चतुर्थी के पर्व पर गणपति को विदाई देने से पहले ग्राम में जगह-जगह लोगों ने हवन पूजन कर गणपति की आराधना की बुधवार को सुबह प्रमुख मार्गों पर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे गूंजेने लगे थे। खुले मौसम में विसर्जन झांकियां को लेकर लोगों के उत्साह को दुगना कर दिया।