GANGAPUR CITY: गंगापुर सिटी के ईदगाह मोड़ स्थित सभापति शिवरतन अग्रवाल के निवास पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

GANGAPUR CITY: जन-जन को जोड़ने वाला अभियान
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विचार प्रत्येक नागरिक को नई प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं। उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला अभियान बताया और कहा कि यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित करता है।
GANGAPUR CITY: राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान
कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर चर्चा की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभापति ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में शहर मंडल अध्यक्ष मिथलेश व्यास, न्यू ट्रक यूनियन अध्यक्ष ललित गुर्जर, पार्षद बबलू चौधरी, गौरव मंगल, गोविंद पाराशर, रवि गोठवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधा दीक्षित, पार्थ गुप्ता, राजू गुट्टा, जीतू गुर्जर, विकास सैनी, अतुल मुद्गल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
READ MORE: बारां में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2450 बीघा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त
