Contents
8 सड़कें बंद, 7 रूट डायवर्ट
Ganesh Visarjan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएंगा.राजधानी में शाम 5 बजे से झिलमिल झांकियों का कारवां निकलेंगे.
झिलमिल झांकियों का निकलेगा कारवां
गणपित विसर्जन के दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए शाम 7 बजे से 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद करने के साथ ही 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो वे ही बाहर निकलें और झांकी के दौरान जर्जर मकानों से दूर रहें
Ganesh Visarjan: डीजे पर सस्पेंस
राजधानी रायपुर में झांकी के दौरान डीजे-धुमाल बजेगा या नहीं इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। बुधवार को 30 समितियों ने झांकी के साथ डीजे की अनुमति मांगी है। प्रशासन ने अभी तक किसी भी समिति को इसकी मंजूरी नहीं दी है।
Ganesh Visarjan: शाम के बाद ये सड़कें बंद
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली।
मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
गांधी मैदान से कोतवाली चौक तक जाने वाली रोड।
बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
लाखेनगर से पुरानी बस्ती की ओर जाने वाली सड़क।
इन सड़कों पर रूट डायवर्ट
शास्त्री चौक से ट्रैफिक कचहरी और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट।
मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड भेजेंगे।
स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्ट।
सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर डायवर्ट।
पुरानी बस्ती के ट्रैफिक को बूढ़ापारा से टिकरापारा की ओर डायवर्ट करेंगे।
शंकरनगर से आमापारा जाने वाले एक्सप्रेस-वे से स्टेशन होकर जाएंगे।
Ganesh Visarjan: इस मार्ग से निकलेगी झांकियां
सबसे पहले झांकियां राठौर चौक पर एकजुट होंगी। इसके बाद राठौर चौक से एमजी रोड होतेशारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मन्दिर, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड तक पहुंचेगी.