Contents
36 सीसीटीवी व व्यापारी कर रहे सुरक्षा
Ganesh Utsav: उज्जैन के पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया। यहां दर्शन करने आने वालों की भीड़ लग गई है। तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किए गए रुपए में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल हैं।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर सजा गणेश पंडाल
रतलाम में लक्ष्मी माता मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतना नकदी पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित किया है। पिछले आठ वर्षो से सराफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया।
Read More- PM हाउस में नए सदस्य ‘दीपज्योति’ का मोदी ने किया स्वागत, पीएम ने शेयर किया वीडियो
व्यापारियों ने इकट्ठा किए 11 लाख
व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से इसे सजा दिया।
Ganesh Utsav: 36 कैमरों का पहरा
मनोज गुप्ता ने बताया कि गणेश जी का पंडाल पटनी बाजार की सड़क पर बना हुआ है। पंडाल पूरी तरह से खुला है। जहां पर 11 लाख रुपए पंडाल में लगे हुए है। ऐसे में रुपए की सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी रखे है जो 12-12 घंटे की शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है। साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल पंडाल में और 32 कैमरे पटनी बाजार के अलग अलग दुकानों पर लगे, जिससे पंडाल की सुरक्षा की जा रही है। रात को सुरक्षाकर्मी के साथ व्यापारी भी पंडाल में रात गुजार कर सुरक्षा कर रहे हैं। इसी के साथ पंडाल में आग
Ganesh Utsav: इन लोगों ने जमा किए रुपये
पटनी बाजार में सोना चांदी के व्यापारी मनोज गुप्ता, आनंद गर्ग, बंटी सोनी, अशोक सोनी, प्रशांत सोनी और मानव गर्ग ने 11 लाख रुपए के 10, 20, 50, 100 और 500 के फ्रेश नोट कुछ खुद के पास से और कुछ बेंको से लेकर जुटाए है। गणेश पंडाल को सजाने के लिए अक्षय चौरसिया ने 27 घंटे की मेहनत की, जिसके बाद पूरे पंडाल को सजाया है।