Ganesh Jayanti 2026: भगवान गणेश का जन्म माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन हुआ था, इस वजह से हर साल गणेश जयंती माघ के समय मनाई जाती है। इस साल गणेश जयंती 22 जनवरी को मनाई जाएगी। आइए जाने शुभ मुहूर्त और जयंती का महत्व…
Ganesh Jayanti 2026: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी?
हर साल गणेश चतुर्थी माघ के माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थतिथि के दिन मनाई जाती है। यह त्योहार विनायक चतुर्थी या गौरी गणेश चतुर्थी के नाम से भी मनाया जाता था। पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 22 जनवरी दिन गुरुवार सुबह 2:47 बजे से शुरू होगी। इस तिथि का समापन 23 जनवरी शुक्रवार की सुबह 2:28 बजे होगा। ऐसे में गणेश जयंती 22 जनवरी को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 8 मिनट ही रहेगा। आप भगवान गणेश की पूजा 11:29 बजे सुबह से दोपहर 1 बजकर 37 मिनट तक कर सकते हैं।
Also Read-Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी का क्या है महत्व? जानिए कथा, पूजा विधि…

Ganesh Jayanti 2026: गणेश चतुर्थी का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है, कि माता पार्वती ने अपने उबटन से गणेश जी की प्रतिमा बनाई, जिससे गणेश जी प्रकट हुए। जिस दिन भगवान प्रकट हुए उस दिन को गणेश चतुर्थी के रुप में मनाया जाने लगा। कहते है ज्ञान, बुद्धि और सफलता का प्रतीक है। इस दिन सच्चे मन से व्रत रखने भगवान की पूजा करते हैं, तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। और इससे जीवन में सकारात्मकता आती है। और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Also Read-Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी के दिन इस तरह से करें विश, मिलेगी विष्णु भगवान की कृपा!
पूजन विधि
गणेश चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और पूजा स्थान की साफ-सफाई करें। फिर चारो तरफ गंगाजल छिड़कें। फिर भगवान गणेश की प्रतिमा को पीले वस्त्र के ऊपर बैठाएं उन्हें भी वस्त्र पहनाएं उसके बाद दीप जलाएं। फिर सिंदूर से गणेश जी का तिलक करें और उन्हें फूल चढ़ाएं। इसके बाद भगवान गणेश को 21 दूर्वा की गांठ अर्पित करें। और मोती चूर के लड्डू या मोदक के भोग लगाएं। फिर भगवान की आरती करें।
