जाने महिमा गणेश जी की
Ganesh Chaturthi: पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गई है और सभी लोग गणपति बप्पा के स्वागत के लिए पूरी तैयारी से जुटे हुए है.भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता और विघ्नहर्ता माने जाते हैं. लेकिन ग्वालियर में एक प्राचीन गणेशजी अपने अलग ही अंदाज़ और भक्तों की मदद के लिए जाने जाते हैं.
Ganesh Chaturthi: अर्जी लगाने से बनते है काम
ग्वालियर में एक प्राचीन गणेश मंदिर है.इस मंदिर की मान्यता है कि यहां भगवान गणेश को अपनी मनोकामना की अर्जी लगाने उसके सारे काम बन जाते है.यही वजह है कि यहां अर्जी लगाने देश भर से युवा, युवतियां, बुजुर्ग और अधेड़ हर उम्र के श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसीलिए इन्हें अर्जी वाले गणेश कहा जाता है. गणेशत्सव में अर्जी लगाने का खास महत्व है..
Ganesh Chaturthi: 350 सौ वर्ष पुराना है मंदिर
ग्वालियर शिंदे की छावनी स्थित एमएलबी रोड पर कांग्रेस कार्यालय के सामने विराजित अर्जी वाले श्रीगणेशजी की अदभुत प्रतिमा साढ़े तीन सौ साल पूर्व की बताई गई है. पंडित राजेन्द्र शर्मा बताते हैं कि यहां की प्रतिमा खास ही नहीं पूरे देश में अनोखी भी है.इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में अर्जी मांगने के लिए आने वाले श्रद्धालु नारियल के साथ एक पर्ची पर अपनी मन्नत लिखकर गणेशजी के श्रीचरणों में अर्पित करते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु की हर मन्नत पूरी करने के साथ श्रीजी सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु छप्पन भोग के साथ भंडारा भी कराते हैं. प्रत्येक बुधवार को यहां दोपहर व रात को भंडारा होता है. श्रीजी यहां कांच के भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
Read More- manipur violence today: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गोलीबारी में 2 की मौत, 9 घायल
Ganesh Chaturthi: देश में एक मात्र प्रतिमा
ग्वालियर के इस प्राचीन मंदिर में मौजूद यह प्रतिमा पूरे देश मे इकलौती है. यह प्रतिमा मुस्कराते हुए मुद्रा में विराजमान है. कमजोर बुध के कारण जिनके भाग्य में रुकावट पैदा होती है. उनको मुस्कराते गणेश जी की पूजा और अर्चना से विशेष फल मिलता है.
