शादी की खुशियां मातम में बदलीं
Galan village wedding attack: डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के गैलन गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बारात की विदाई के दौरान बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। पथराव की इस घटना से शादी की खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया।
गुजरात से आई थी बारात
गुजरात के खरोड़ गांव से अमृतलाल पुत्र वेला डामोर की बेटी संगीता की शादी में बारात आई थी। गुरुवार को शादी की सभी रस्में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुईं, लेकिन शाम को बारात की विदाई के समय माहौल बिगड़ गया।

15 से 20 लोगों ने किया हमला
विदाई के दौरान 15 से 20 बदमाशों ने अचानक बारातियों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई और बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हमले में दूल्हा लक्ष्मण पुत्र रतू रोत और गुजरात के खरोड़ पंचायत के सरपंच भूरा पुत्र धुला रोत घायल हो गए।
read more: उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जताया गर्व, कई अहम नीतियों को दी मंजूरी
वाहनों को भी बनाया निशाना
पथराव में बारात में आई तीन ईको कार, एक एसयूवी और करीब 10 बाइक को नुकसान पहुंचा। दूल्हे की कार के ड्राइवर मुकेश पुत्र लक्ष्मण सरपोटा ने बताया कि हमले में साहिल, अनिल, सुनील, दिलीप रोत समेत कई हमलावर शामिल थे।
पुलिस कर रही है जांच
Galan village wedding attack: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों की पहचान की जा रही है। पीड़ितों ने न्याय की मांग की है।
read more: रांची सदर अस्पताल बना ब्लड कैंसर पीड़ितों की संजीवनी, बच्चों को मिल रही नई जिंदगी
