गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो चुका है और टी ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है। यह सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस दौरान 27 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 130 रन जोड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने 79 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 103 रन और स्टीव स्मिथ 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
ट्रेविस हेड का शतक
ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने मात्र 115 गेंदों में शतक पूरा किया। यह भारतीय टीम के खिलाफ उनका एक और यादगार शतक है।
स्मिथ-हेड की साझेदारी
75 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने संभाल लिया। दोनों के बीच अब तक 213 गेंदों में 151 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है।
स्टीव स्मिथ का अर्धशतक
स्मिथ ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
