दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस से हो रही है और इस दिन सभी भारतीय इस आशा से सोने और चांदी मे
निवेश करते हैं की आने वाला साल उनके लिये सुख और समृद्धि लेकर आये I
हालांकि भारतीय सभ्यता मे सोने और चांदी की खरीदारी की पूराणिक परंपरा है और इसी मानयता के तहत हर आदमी अपनी क्षमता अनुसार सोने हुए चांदी मे निवेश करता है I
लेकिन इस साल सोने और चांदी दोनों की किम्मतें अपने चरम पर है फिर भी अगर हम एक तुलनात्मक गणना करें की पिछले साल से इस साल तक धनतेरस पर सोने और चांदी मे किये गये निवेश मे कितना रिटर्न्स मिला तो यह कहना गलत ना होगा इस निवेश ने सबकी दिवाली रोशन कर दी I
बीते एक साल मे सोने और चांदी मे निवेश करने वालों को बेहद ही ऊँचा रिटर्न्स दिया है I पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक सोने के निवेश मे करीब 31 प्रतिशत का रिटर्न्स मिला है और अगर चांदी मे निवेश की बात करें तो पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक करीब 38 प्रतिशत का रिटर्न्स दिया है I
यह किसी भी तरह के सुरक्षित निवेश मे सबसे ज़्यादा रिटर्न्स है I
जानकारो का मानना है की इस तरह की तेजी अभी सोने और चांदी मे बनी रहेगी और अगर धनतेरस 2025 की बात
करें तो सोने के निवेश मे करीब 26 प्रतिशत का रिटर्न्स मिलने की संभावना है वहीं अगर चांदी मे निवेश की बात करें
तो चांदी मे निवेश मे ज़्यादा रिटर्न्स मिलने की संभावना दिख रही है और उम्मीद की जा रही है की धनतेरस 2025
तक चांदी मे करीब 30 प्रतिशत का रिटर्न्स मिलने की संभावना है I
उम्मीद करते हैं धनतेरस मे आपका निवेश आपके लिये शुभ और लाभ दोनों प्रदान करें I