Fraud News: आज के तकनीकि युग में विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है.कि किसी भी चीज को पाना काफी आसान हो गया है.उसके बावजूत भी आज लोगों तंत्र मंत्र और अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे हुए है.हैरानी तब होती है जब इसका शिकार हमारे सभ्य समाज के पढ़े लिखे लोग बनते है.
Contents
घर में आत्मा और अकाल मृत्यु का दिखाया डर
मामला जबलपुर का है जहां दो ज्योतिषों ने एक महिला को घर में वास्तुदोष और अकाल मृत्यु का डर दिखाकर 1 करोड़ की ठगी को अंजाम दे डाला.शहर के अनंतरा तिलहरी निवासी शकुंतला बटाव ने एसपी जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के सामने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके परिवार के साथ धोखाधड़ी की गई है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Fraud News: 8 साल से चल रहा ठगी का कारवा
पीड़िता के बेटे ने बेटे विजेंद्र बटाव की 2016 में सोशल मीडिया पर अरुण दुबे और वरुण दुबे नामक भाइयों से दोस्ती हुई थी। दोनों ने खुद को ज्योतिषी बताया और परिवार के सदस्यों से मिलने उनके घर आए। उन्होंने फिर घर में अनुष्ठान किया और दावा किया कि उनकी कुंडली में दोष हैं। बाद में उन्होंने परिवार को दंडी स्वामी के पास जाने की सूचना दी। और दावा किया कि वे सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और कुंडली के दोषों को दूर करने में उनकी मदद करेंगे।
Read More- Indian Team Coach: गंभीर बने भारतीय टीम के हेड कोच, जानें सैलरी
स्वामी और 14 आत्माओं का कनेक्शन
उन्होंने कहा कि स्वामी पर्सनली मिलने के लिए उपलब्ध नहीं रहते, केवल चिट्ठी के माध्यम से लोगों से बातचीत करते हैं। उन्होंने परिवार के सामने एक पत्र भी प्रस्तुत किया। जिसमें दावा किया गया कि यह दंडी स्वामी का है, जिसमें कहा गया था कि उनकी जमीन पर 14 आत्माएं हैं, जिन्हें प्रसन्न करने की जरूरत है। आरोपियों ने परिवार से अनुष्ठान के लिए 1 लाख रुपये लिए। उन्होंने एक और चिट्ठी को प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया था कि इन आत्माओं के लिए एक भवन दान किया जाना चाहिए। उनके निर्देशों का पालन करते हुए परिवार ने आंखें बंद करके 45 लाख रुपये की एक इमारत दान की। जिसमें अब आरोपी वरुण दुबे का कब्जा है।फिलहाल पुलिस ने पीड़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.