Fox at Lord’s Cricket Ground: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड में अब 100 गेंदों का टूर्नामेंट “द हंड्रेड” शुरु हो चुका है। इस लीग के एक मुकाबले के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ। क्रिकेट मैदान में न कुत्ता न बिल्ली बल्कि लोमड़ी मैदान में दौड़ती नजर आई।
यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान मैदान में घुसी लोमड़ी…
लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच मुकाबला चल रहा था, जब अचानक एक लोमड़ी मैदान के अंदर घुस आई। मैदान का चक्कर लगाते हुई नजर आई, उस समय 8 गेंद फेंकी जा चुकी थीं और 92 गेंदें बाकी थी। लोमड़ी मैदान में बिना किसी रुकावट के दौड़ती नजर आई और उसे पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की गई। सभी खिलाड़ी उससे दूरी बनाए रखे। लोमड़ी ने मैदान के कई चक्कर लगाए और फिर खुद ही मैदान से बाहर चली गई।
A FOX IN THE GROUND DURING THE HUNDRED…!!! 🤯 pic.twitter.com/L6v4Zb6hp8
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
मैच में ओवल इनविंसिबल्स की शानदार जीत…
मैच की बात करें तो लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 80 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन एश्टन टर्नर ने बनाए। जवाब में ओवल की टीम ने 69 गेंदों में ही चार विकेट खोकर 81 रन बना लिए और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Prime entertainment from the quick fox, who’s clearly trying to set the fastest lap at the Lord’s Cricket Ground.
#cricket #ovalinvincibles #londonspirit #fox #lords #london #TheHundred pic.twitter.com/T2I2bcJhdD
— Andrej N. (@_walkeran) August 5, 2025
ओवल इनविंसिबल्स के लिए विल जैक्स ने 24 रन और तवांडा मुयेये ने 18 रन बनाए। इस जीत के साथ ओवल ने द हंड्रेड लीग का विजयी आगाज किया।
द हंड्रेड का फाइनल 31 अगस्त को लॉर्ड्स में…
5 अगस्त से शुरु हुई द हंड्रेड लीग का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
