
सदन में सीएम मोहन यादव

Budget Session: विधानसभा सत्र का चौथा दिन
सीएम मोहन यादव बताएंगे बजट की खूबियां
budget ki khubiya मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट पर आज गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सदन में वक्तव्य देंगे।
बुधवार को पेश हुआ था बजट: budget ki khubiya
इससे पहले बुधवार को बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप हुए। हंगामे के हालात भी बने, जिसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
बुधवार को सदन में इन नेताओं के बीच वार-पलटवार
अभिभाषण पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत कटारे की पत्नी और उनकी मां पर EOW में भी केस दर्ज है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर यह फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं। इस पर कटारे ने कहा कि जल्द ही जवाब दूंगा।भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक बाला बच्चन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब ये गृहमंत्री थे तो इनके समय डॉग के तबादले होते थे। मैं भी गृहमंत्री था, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं होती थी।