12 पेज का सुसाइड नोट
IG ने गोली सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में मारी। जिसके बाद उन्हें पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड से हुई भारी आर्थिक हानि और परेशानी का जिक्र किया गया है।
8.10 करोड़ रुपए का फ्रॉड
अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड की बात कही गई। उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे। चहल ने नोट में परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। ये सुसाइड नोट उन्होंने पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव के नाम लिखा।

Amar Singh Chahal suicide: वॉट्सएप से हुआ फ्रॉड
सुसाइड नोट में अमर सिंह चहल ने लिखा कि वे हाल ही में एक IPS ग्रुप नाम के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। वहां निवेश पर बहुत ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया। इस भरोसे में उन्होंने बड़ी रकम लगा दी, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह पूरा मामला ठगी का था।



उधार लिए करोड़ो रुपए
चहल ने करीब 7.5 करोड़ रुपए, उन्होंने अपने रिश्तेदारों और करीबी परिचितों से उधार लिया था। जिन लोगों ने उनकी मदद की थी, उनका कर्ज चुका न पाने के कारण वे मानसिक तनाव और पीड़ा में थे।
फरीदकोट गोलीकांड में आरोपी
Amar Singh Chahal suicide: बता दे कि, अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी थे। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने 2023 में इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें अमर सिंह चहल का नाम भी शामिल था।
