500 लोगों की भीड़ ने किया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन विभाग की जमीन पर नर्सरी और प्लांटेशन का काम चल रहा था। इसी दौरान करीब 500 लोगों की भीड़ वहां पहुंची और पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने सिर्फ पत्थर ही नहीं, बल्कि गोफन, लाठियां और तीर-कमान जैसे हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इससे अफरा-तफरी मच गई।


Banaskantha Attacked in Land Dispute: गाड़ियां आग के हवाले
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, लेकिन हालात काबू में आने के बजाय और बिगड़ गए। आंसू गैस के बाद भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई और हमले को तेज कर दिया, और पुलिस को पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा।
भीड़ ने पुलिस और वन विभाग की गाड़ियों को भी निशाना बनाया। पथराव के बाद इन वाहनों में आग लगा दी।
Read More: भोपाल में ब्राह्मण समाज की पुलिस से धक्कामुक्की-झड़प
47 अधिकारी और कर्मचारी घायल
Banaskantha Attacked in Land Dispute: इस हमले में पुलिस और वन विभाग के कुल 47 अधिकारी और कर्मचारी को चोंट आई है। कई जवानों के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को अंबाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज देर रात तक चलता रहा।


इस झड़प में सबसे गंभीर चोट अंबाजी के पुलिस इंस्पेक्टर आर.बी. गोहिल को लगी। उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत पालनपुर रेफर किया गया।डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सिर में गहरी चोट आई है।
