Forest department team attacked: श्योपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला हो गया. जहा भू-माफियाओं के हमले में एक वनपाल समेत तीन वनकर्मी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की मांग की है.
यह पूरा मामला आबदा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार ये वारदात

बताया जा रहा है कि.. आदिवासी समाज के अतिक्रमणकारी वन विभाग की जमीन पर हरे भरे पेड़ों को काट रहे थे और बड़े स्तर पर खेत बनाने का काम चल रहा था.
और अब तर अतिक्रमणकारियों ने 500 बीघा के आसपास जमीन से हरे-भरे पेड़ों को काट दिया है.
Forest department team attacked: वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
और पथराव कर गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगे. जिसके बाद वन विभाग की टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
बता दें की इस घटना का वीडियो भी सामने आया हैं। वहीं अब वन विभाग की टीम ने सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि फॉरेस्ट टीम पर बार-बार इस तरह के हमले हो रहे हैं.
फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
