Flood News Updates: मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में नदी नाले उफान पर है.ऐसे में कई जिलों के गांव तो ऐसे है जिनका शहर से संपर्क ही पूरी तरह टूट चुका है तो कई-कई गांव में लोग नदियों पर बने रपटों पर आपनी जान जोखिम में डालकर जिंदगी की जरुरतों को पूरा करने की जद्दोजहत में लगे हुए है.ऐसी सी कुछ तस्वीर खंडवा के खातेगांव से सामने आई है जहां स्कूल की छात्रा उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है.
Contents
जिंदगी की जद्दोजहत
खातेगांव के जियागांव मे जामनेर नदी के पुल पर पानी का बहाव तेज हो गया। उसके बाद भी पुल से छात्र- छात्राएं ग्रामीण पानी के बीच से पुल पर चलकर जान हथेली पर रखकर पुल पार करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और एक हफ्ते से ऊपर हो गए लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। पुलिया में बड़ी-बड़ी लकड़ियां फसी हुई हैं जिससे पानी पुलिया में बनी कोठियों से नहीं निकल पा रहा है।
Read More- Bhopal Big News Update: भोपाल में बारिश के बीच डेंगू की दस्तक
Flood News Updates: खतरनाक के पुल को पार करती है छात्राएं
खातेगांव से नसरुल्लागंज मार्ग पर जामनेर नदी पुल रेलिंग विहीन है। इस मार्ग का कायाकल्प हो जाने के बाद इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों दुपहिया और भारी वाहनों सहित यात्री बसें इस पुल से होकर तेज गति से गुजरते हैं। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण गंभीर हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है। बारिश के दिनों में नदी के तेज बहाव के कारण इस पुल के दोनों तरफ लगातार कटाव बनते जा रहे हैं जिससे पुल को क्षति पहुंच रही है
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Flood News Updates: जोखिम में जान,जिम्मेदार मौन
इतना ही नहीं रपटे पूरी तरह जर्जर हालत में है इनके दोनों ओर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र की अधिकांश सड़कें, रपटे और पुलों की हालत जर्जर हालत में है। अनेक पुल- पुलिया रेलिंग विहीन हैं। भंवरास- संदलपुर मार्ग को जोड़ने वाला पुल भी बारिश के दिनों में किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस पुल से भी प्रतिदिन अनेक ग्रामीण छात्र-छात्राएं पानी होने के बावजूद भी पुल से गुजर रहे हैं।