
साल के आखिर तक 12 ट्रेनें होगी तैयार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्लीपर ट्रेन का ट्रायल, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा कर लिया है। यह ट्रेन 180km प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। ट्रेन को 1000km से ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस साल के आखिर तक लगभग 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें बनकर तैयार हो जाएंगी।
वंदे भारत स्लीपर का कंप्लीट टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन पूरा हो चुका है और इसका पहला रूट गुवाहाटी से कोलकाता होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आगामी कुछ ही दिनों में इस रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर को फ्लैग ऑफ करेंगे: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/sTjlnqWj7A
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026
Vande Bharat Sleeper Train: जानिए किराया
किराए की बात करे तो थर्ड AC का किराया 2,300 तय किया गया है। वहीं सेकेंड AC का ₹3,000 और फर्स्ट AC का किराया लगभग ₹3,600 रुपए होगा। 2 दिन पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया था। यह ट्रेन 180 km प्रतिघंटा की रफ्तार से कोटा-नागदा रेलवे ट्रैक पर दौड़ी। इस दौरान लोको पायलट ने 4 ग्लास में पानी रखा, इतनी रफ्तार के बाद भी ग्लास में से पानी नहीं छलका।
Indian Railways advances World-Class Sleeper train technology 🚆
Vande Bharat Sleeper touches 180 kmph during a test run on the Kota-Nagda Section. A successful water test further showcased the advanced technology of this next-generation train.
Read More:… pic.twitter.com/oeu5WE645I
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 31, 2025
15 अगस्त को होगी बुलट ट्रेन शुरू
उधर रेलमंत्री ने कहा कि बुलट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को शुरू होगी। इसके लिए सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा तक का सेक्शन खुलेगा। उसके बाद वापी से सूरत तक खुलेगा। फिर वापी से अहमदाबाद तक और उसके बाद ठाणे से अहमदाबाद तक ट्रेन चलाई जाएगी।

PM दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Sleeper Train: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेलमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही पहली स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। लंबे समय से नई जनरेशन की ट्रेनों की मांग हो रही थी। वंदे भारत चेयर कार ने इंडियन रेलवे में एक नए युग की शुरुआत की। लोगों को यह बहुत पसंद आई। अब देश के कोने-कोने से वंदे भारत ट्रेनें चलाने की मांग हो रही है।
