
First Hindu village in India : धीरेंद्र शास्त्री ने रखी हिंदू गांव की आधारशिला
First Hindu village in India : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिंदू ग्राम के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन करते हुए आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है.
MP में देश का पहला हिंदू गांव!
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू गांव की भूमिपूजन किया। यह गांव बागेश्वर में ही बसाया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि,1000 परिवार बागेश्वर धाम के ग्राम में रहेंगे। जिस भूमि पर हम बैठे हैं इस भूमि के आसपास 1000 मकानों का निर्माण होगा, जिसके लिए भूमि बागेश्वर धाम जन सेवा समिति से दी जाएगी।
निर्माण की जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के सभी सेवादारों की रहेगी।भूमिपूजन के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। उन्होंने बताया कि पहले हिंदू परिवार, समाज और ग्राम बनेंगे। फिर हिंदू तहसील, जिला और राज्य की स्थापना होगी। इसके बाद हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कर दी मुस्लिम, ईसाई और सिख गांव बनाने की मांग
काग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने भी मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा,
“यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए”.
पाकिस्तान की बात करने वालों को दफना देंगे-रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों के पाक इरादों ने ही पाकिस्तान बना दिया था।
अब जिन्ना की औलादें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वे हिन्दुस्तान ही नहीं, दुनिया के किसी देश में पैदा नहीं होंगी। देश का विभाजन पहले भी स्वीकार नहीं था, न अब है। देश के 144 करोड़ नागरिकों को सुख-सुविधा देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
First Hindu village in India
जो देश के साथ चलेगा, हम उसके कदम धोकर पिएंगे, लेकिन जो गद्दारी करेगा, उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे।विधायक ने कहा कि आज भी भगत सिंह की आत्मा बोलती है कि जिस जमीन पर खड़े होकर आज़ादी की आवाज़ उठाई, वह पूरी नहीं हुई।
हम आज भी हेमू कालोनी और भगवान राम के बेटे लव के लाहौर को बार-बार याद करते हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- Anant Ambani Padyatra : भक्ति और शक्ति की इस अद्भुत यात्रा में 81 किलोमीटर की दूरी तय
