Firing on Deputy Mayor: बिहार के एक राजद नेता को जान से मारने की कोशिश की गई। सहरसा नगर निगम के डिप्टी मेयर और राजद नेता उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात की गाड़ी पर बीती रात अज्ञात बाइक सवार ने फायरिंग की।
डिप्टी मेयर की गाड़ी को बनाया निशाना
घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक स्थित उनके होटल के बाहर की है। रात करीब 1 बजे थार गाड़ी को अपराधियों ने निशाना बनाया। गनीमत रही कि उस वक्त डिप्टी मेयर होटल के अंदर थे, इस लिए वो बच गए।
घटना की तस्वीरें होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई हैं। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार ने गाड़ी पर गोली चलाई और फिर फरार हो गया।
डिप्टी मेयर के कार पर फायरिंग
देर रात रिफ्यूजी कॉलोनी में गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकले। तभी अपराधी एक और फायरिंग की और वहां से निकल गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। डिप्टी मेयर के समर्थकों और परिजनों की भीड़ होटल परिसर में जमा हुई, और घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई।
CCTV से सुराग तलाशने की कोशिश
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की FIR दर्ज की जा चुकी है और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही TOP बटराहा पुलिस आसपास लगे अन्य कैमरों की भी जांच कर रही है।
पुलिस को शक है कि बदमाश ने गुड्डू हयात को गाड़ी में मौजूद समझकर सीधे ड्राइवर साइड में फायरिंग की।
Firing on Deputy Mayor: सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
घटना ने शहर की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों और डिप्टी मेयर के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की है।
