Fire Penance: 3 दिन से आग जलाकर तपस्या कर रहे ‘बाबा’ की मौत

Spread the love

गर्मी में कर रहे थे ध्यान, SDM ने दी इजाजत

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रचंड गर्मी के बीच तपस्या (fire penance) कर रहे एक 70 वर्षीय साधु की मौत हो गई है। भीषण गर्मी के बीच यह साधु एक अनुष्ठान के तहत आग जलाकर तीन दिनों के लिए ध्यान कर रहे थे। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि कल उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

Read More: Panch Agni Sadhna: पंच अग्नि साधना से संसार में कुछ भी पाना संभव, कैसे मिलती है सिद्धि

अमेठी के रहने वाले कमलीवाले ‘पागल बाबा’ कैला देवी थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंचाग्नि तपस्या (Fire Penance) कर रहे थे। यह “तपस्या’ 23 मई से 27 मई तक होनी थी, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन, संभल के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट विनय कुमार मिश्रा से मंजूरी ली थी।

मिश्रा ने बताया कि साधु को तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह भीषण गर्मी के बावजूद अपने चारों ओर अलाव जलाकर तपस्या कर रहे थे और संभवतः गर्मी के कारण उनकी मौत हो गई।

उनके अनुयायियों ने कहा कि वह विश्व शांति और नशीली दवाओं की लत से मुक्ति के लिए समर्पित थे। संभल जिला प्रशासन ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 23 बार इसी तरह की “तपस्या’ की थी। मिश्रा ने बताया कि साधु के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है।

Fire Penance पर उठ रहे हैं सवाल

लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कमलीवाले पागल बाबा को इस प्रचंड गर्मी में प्रशासन ने आग जलाकर तपस्या (Fire Penance) करने की अनुमति कैसे दी और अनुमति देने के बाद वहां चिकित्सा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए। उनके सेवादारों ने भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई है।

Read More: माउंट एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST