Fire in Pithampur: धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की है। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी से भड़क गई। इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।
Watch this: Sonakshi Sinha की शादी की तारीख तय
Fire in Pithampur: जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। आग की सूचना पर पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पहुंची हैं। नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।
Contents
Fire in Pithampur:आग ने लिया विकराल रूप
एसपी अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है। इसके साथ ही सुबह 10 बजे तक आग ने और विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद पीथमपुर की कंपनियों की फायर फाइटर भी आग बुझाने में लगाई गई हैं। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत मंगवाई गई है।
Fire in Pithampur:आग बुझाने में जुटी 10 दमकल की गाड़िया
वहीं बगदून पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी जहां 10 से अधिक दमकल आग बुझाने के लिए पहुंच थे। आसपास की फैक्ट्रियों को भी अलर्ट किया जा चुका है। आग लगने का कारण अभी तक सामने नही आया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
Fire in Pithampur:इंदौर में कार शोरूम में भी लगी आग
एक दर्जन से ज्यादा कारें जलीं
इधर इंदौर में एक कार शोरूम में भयंकर आग गई। सर्विस के लिए आईं गाड़ियों में से करीब एक दर्जन कारें जल गईं। ये आग कार शोरूम सांघी मोटर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात को लगी थी, जिसे बुझाने का काम मंगलवार सुबह तक जारी रहा।जानकारी के मुताबिक, दमकाल की चार गाड़ियों मौके पर आग बुझाने में भरपूर प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही टैंकर से पानी डालकर भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। देर रात पहले यहां दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिनसे आग पर काबू नहीं पाया गया । इसके बाद आग की स्थिति देखते हुए 2 और गाड़ियां तैनात की गई। जो कि आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
Read More: आज MP विकसित विजन पर महामंथन