गैरेज में खड़ी 15 बाइक्स भी आग की चपेट में आई

आग से 7 दुकानें स्वाह
Fire In Indore:- आग निपानिया इलाके तुलसी नगर इलाके में लगी थी। दो हार्डवेअर, एक मिठाई, एक पूजन सामग्री की दुकान, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और एक पिज्जा पाइंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। खबर लगने पर फायर टीम की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब चार घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया।
दुकानों के साथ 15 बाइक भी जली
दो दुकानों में खड़ी 15 बाइक स्वाहा आग के चलते सांवरिया दूध भंडार की दुकान में खड़ी एक बाइक और पास की ओम साई ऑटो पार्टस और गैरेज में खड़ी करीब 15 बाइक जल गई। दुबे के मुताबिक सभी दुकानें टीन शेड की बनी हुई थी। जिसमें काफी सामान भरा हुआ था।
click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
लाखों का सामान जलकर राख
आग से अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेस,
प्रकाश गुप्ता की एक हार्डवेअर की दुकान,
मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी,
केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री दुकान,
राहुल की ओम साई राम ऑटो पार्टस और सरवैया गैरेज,
राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फेब्रिकेशन
और बॉबी की वॉव पिज्जा नाम की दुकान पूरी तरह जल गई।
हार्डवेअर की दुकान में लकड़ी का सामान,
दरवाजे,
मिठाई की दुकान में मशीन,
फ्रिज,
बाइक,
पिज्जा शॉप के इलेक्ट्रिक आयटम खाक हो गए।
